28.5 C
Bhilai
Saturday, February 15, 2025

अंडर-19 एशिया कप-पाकिस्तान ने इंडिया को 282 का टारगेट दिया:भारत का दूसरा विकेट गिरा, आयुष के बाद वैभव आउट हुए

पाकिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप में भारत को 282 रन का टारगेट दिया है। दुबई के स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 281 रन बनाए। जवाब में भारत ने 6 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 30 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कप्तान मोहम्मद अमान और सिद्धार्थ मौजूद है। वैभव सूर्यवंशी को अली रजा ने 1 रन पर आउट किया। वहीं आयुष म्हात्रे 13 बॉल पर 20 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए ओपनर शहजैब खान ने 147 बॉल पर 159 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 10 छक्के जमाए। वहीं, उस्मान खान ने 94 बॉल पर 60 रन स्कोर किए। शहजैब और उस्मान के बीच 160 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। भारत की ओर से समर्थ नागराज ने 3 विकेट झटके। जबकि आयुष म्हात्रे ने 2 विकेट झटके। प्लेइंग-11 भारत : मोहम्मद अमान (कप्तान), आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), निखिल कुमार, किरण चोरमाले, हार्दिक राज, मोहम्मद इनान, समर्थ नागराज और युद्धजीत गुहा। पाकिस्तान: साद बेग (कप्तान और विकेटकीपर), शहजैब खान, उस्मान खान, फरहान यूसुफ, फहम-उल-हक, मोहम्मद रियाजुल्लाह, हारून अरशद, अब्दुल सुभान, अली रजा, उमर जैब और नवीद अहमद खान।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles