SBI संशोधित ऋण ब्याज दरें: पिछले हफ्ते अमेरिका से पारस्परिक शुल्कों के खतरे के बीच विकास का समर्थन करने के लिए प्रमुख ब्याज दरों में RBI की लगातार दूसरी 25 आधार अंकों की कटौती के जवाब में दरों में कटौती की गई थी। बैंक ने जमा दरों में भी 10-25 आधार अंकों की कटौती की है, जो 15 अप्रैल से पूर्वव्यापी है।