मध्य प्रदेश के जबलपुर कलेक्टर बोले-स्कूल प्रबंधन यदि किताबों को बदलना चाहते हैं तो शिक्षा विभाग को उन्हें इसका औचित्य बताना होगा। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इधर पहले से ही कक्षा आठवीं से बारहवीं तक एनसीआरटी की किताबें मान्य हैं और अब पहली से आठवीं कक्षा के लिए लागू किए गए इस नियम से अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है।