अमरकंटक पर्वत की सात दिवसीय वृहद परिक्रमा 15 नवंबर से केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल विधायक प्रणव मरपच्ची की अगुवाई में किया जाएगा। 70 किलोमीटर मैकल पर्वत की परिक्रमा का समापन 21 नवंबर को गणेश धूना अमरकंटक में होगा। बृजलाल सिंह राठौर के नेतृत्व में परिक्रमा की तैयारी की गई है।