18.6 C
Bhilai
Saturday, January 25, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के लिए फिट हैं कमला हैरिस:मेडिकल रिकॉर्ड जारी किया, ट्रम्प को हेल्थ कार्ड सार्वजनिक करने का चैलेंज दिया

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से 23 दिन पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडिडेट कमला हैरिस अपना मेडिकल रिकॉर्ड जारी किया है। इसमें उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित किया है। कमला ने अपना फिटनेस रिकॉर्ड जारी कर रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रम्प से भी मांग की है कि वे अपना हेल्थ रिकॉर्ड सार्वजनिक करें। उन्होंने कहा, “डोनाल्ड ट्रम्प ये नहीं चाहते कि अमेरिकी लोगों को ये पता चले कि वे राष्ट्रपति बनने के लिए फिट हैं या नहीं।” इस पर ट्रम्प की टीम ने उनके मेडिकल रिकॉर्ड जारी किए बिना बयान जारी कर कहा, “ट्रम्प की सेहत बिल्कुल ठीक है। कमला में राष्ट्रपति बनने का स्टैमिना नहीं हैं।” कमला के परिवार में कोलोन कैंसर की हिस्ट्री
एकतरफ जहां व्हाइट हाउस ने उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रपति बनने के लिए फिट घोषित किया है। वहीं उनके डॉक्टर जोशुआ सिमोंस ने बताया है कि कमला हैरिस के परिवार में कोलोन कैंसर की हिस्ट्री रही है। उन्हें कुछ चीजों से एलर्जी भी है। इसके चलते वे लगातार कोलोनोस्कॉपी कराती रहती हैं और अपना ध्यान रखती हैं। कमला के मेडिकल रिकॉर्ड जारी होते ही उनकी टीम ने एक्स पर लिखा था- अब तुम्हारी बारी डोनाल्ड ट्रम्प। इससे पहले कमला ने एक रैली में ट्रम्प की मेंटल हेल्थ पर भी सवाल उठाए थे। कमला ने कहा था- वे कभी-कभी खो जाते हैं। ट्रम्प के खिलाफ उन्हीं की स्ट्रैटजी का इस्तेमाल कर रहीं कमला
BBC के मुताबिक उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस, ट्रम्प के खिलाफ उन्हीं की स्ट्रैटेजी का इस्तेमाल कर रही हैं। दरअसल, डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से जब जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के कैंडिडेट थे तो ट्रम्प ने उम्र और फिटनेस को लेकर ट्रम्प पर कई सवाल खड़े किए थे। ट्रम्प बाइडेन को राष्ट्रपति पद के लिए मिसफिट घोषित कर दिया था। अब कमला हैरिस उसी स्ट्रैटेजी के तहत ट्रम्प को मिसफिट घोषित करना चाहती हैं। ट्रम्प की उम्र 78 साल है वे बाइडेन से सिर्फ 3 साल छोटे हैं। अगर वे राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं, तो अमेरिका इतिहास में प्रेसिडेंट बनने वाले सबसे बुजुर्ग शख्स होंगे। 2020 में बाइडेन जब अमेरिकी राष्ट्रपति बने तो उनकी उम्र 77 साल थी। ————————————– अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
ट्रम्प बोले- अमेरिकियों का रेप-मर्डर कर रहे अप्रवासी:राष्ट्रपति बना तो उन्हें मौत की सजा दूंगा; उन देशों में भेजूंगा, जिनसे अमेरिका जंग लड़ रहा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के कोलोराडो में चुनावी रैली की। ट्रम्प ने 80 मिनट की स्पीच दी। उन्होंने कहा, “हम पर उन अप्रवासियों ने आक्रमण किया है जो अमेरिकियों का रेप और कत्ल कर रहे हैं।” ट्रम्प ने वादा किया कि 5 नवंबर की तारीख अमेरिका में आजादी का दिन होगा। जो भी अप्रवासी अमेरिकी नागरिक की हत्या करेगा उसे मौत की सजा दी जाएगी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles