30.1 C
Bhilai
Tuesday, October 8, 2024

अश्विन-जडेजा को मिला स्टैंडिंग ओवेशन:लिट्टन-पंत में बहस हुई, जड्डू ने किया सोर्ड सेलिब्रेशन; चेन्नई टेस्ट के रिकॉर्ड और मोमेंट्स

बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के पहले दिन भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। टीम ने 6 विकेट खोकर 339 रन बना लिए। रविचंद्रन अश्विन 102 और रवींद्र जडेजा 86 रन बनाकर नॉटआउट रहे। बांग्लादेश से हसन महमूद ने 4 विकेट लिए। पहले दिन अश्विन और जडेजा को 195 रन की पार्टनरशिप के बाद स्टैंडिंग ओवेशन मिला। लिट्टन दास और ऋषभ पंत में बहस देखने को मिली। वहीं रवींद्र जडेजा ने फिफ्टी पूरी करने के बाद अपने बैट को तलवार की तरह हवा में लहरा कर सोर्ड सेलिब्रेशन किया। स्टोरी में पहले दिन के रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स… 1. स्टंप्स से टकराए जाकिर हसन
बांग्लादेश के जाकिर हसन भारत के यशस्वी जायसवाल को रनआउट करने की कोशिश में स्टंप्स से टकरा गए। यशस्वी ने बॉल को पॉइंट की ओर धकेल कर सिंगल लेना चाहा, लेकिन जाकिर तेजी से बॉल की ओर आए और स्टंप्स में थ्रो लगाने की कोशिश की। यशस्वी स्ट्राइकर एंड पर वापस लौट आए, जाकिर ने थ्रो मारने की कोशिश की, लेकिन बॉल स्टंप्स को नहीं लगी। डायरेक्ट हिट के लिए डाइव मारते हुए जाकिर खुद को कंट्रोल नहीं कर सके और स्टंप्स से टकरा गए। हालांकि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई। 2. लिट्टन-पंत में हुई बहस
17वें ओवर के दौरान भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत बांग्लादेश के विकेटकीपर लिट्टन दास से बहस करते नजर आए। बैटिंग के दौरान पंत लिट्टन को कुछ समझाते नजर आए। पंत ने फिर 8 ओवर और बैटिंग की और 39 रन बनाकर आउट हुए। 3. जमीन पर गिरे हसन महमूद, DRS में बचे जडेजा
बांग्लादेश के हसन महमूद LBW अपील करने के दौरान जडेजा से टकराकर जमीन पर गिर गए। 50वें ओवर की चौथी बॉल जडेजा के पैड पर लगी। महमूद अपील करते हुए जडेजा से टकरा गए। अंपायर ने उनकी अपील पर जडेजा को LBW दे दिया। जडेजा ने रिव्यू लिया, रिप्ले में नजर आया कि बॉल जडेजा के बैट से लगकर गई थी। इसलिए अंपायर को अपना फैसला पलटना पड़ा। जडेजा इस दौरान 13 ही रन पर बैटिंग कर रहे थे, उन्होंने दिन का खेल खत्म होने तक बैटिंग की और 86 रन बनाकर नॉटआउट रहे। 4. जडेजा का सोर्ड सेलिब्रेशन
रवींद्र जडेजा ने हसन महमूद की बॉल पर सिंगल लेने के साथ 73 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके बाद उन्होंने अपने बैट को तलवार की तरह लहराया और सोर्ड सेलिब्रेशन किया। जडेजा अक्सर फिफ्टी या सेंचुरी पूरी करने पर इसी तरह सोर्ड सेलिब्रेशन करते हैं। 5. अश्विन की फैमिली पहुंची मैच देखने
भारत के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई टेस्ट के पहले दिन सेंचुरी लगाई। उनके शतक को देखने के लिए स्टेडियम में उनकी पत्नी और पिता भी पहुंचे। दोनों ने स्टेडियम में बैठकर अश्विन के लिए तालियां बजाईं। अश्विन 102 रन बनाकर नॉटआउट रहे। चेन्नई उनका होमग्राउंड है। 6. अश्विन-जडेजा को मिला स्टैंडिंग ओवेशन
भारत ने एक समय 144 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां अश्विन और जडेजा ने टीम को संभाला, दोनों ने तेजी से बैटिंग की और स्कोर 300 रन के पार पहुंचा दिया। दिन का खेल खत्म होने तक अश्विन 102 और जडेजा 86 रन बनाकर नॉटआउट रहे। दोनों 195 रन की पार्टनरशिप कर चुके हैं। पवेलियन लौटने के दौरान दोनों को भारतीय टीम से स्टैंडिंग ओवेशन मिला। टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत बाकी खिलाड़ियों ने भी दोनों के लिए खड़े होकर तालियां बजाईं। रिकॉर्ड्स… 1. नंबर-8 से नीचे अश्विन की चौथी सेंचुरी
रविंचद्रन अश्विन ने नंबर-8 पोजिशन पर बैटिंग करते हुए सेंचुरी लगा दी। यह उनके करियर की छठी सेंचुरी है, लेकिन नंबर-8 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए उनकी चौथी सेंचुरी रही। इस रिकॉर्ड में वह भारत से टॉप पर हैं। जबकि दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी 5 टेस्ट सेंचुरी लगाकर टॉप पर हैं। 2. चेन्नई में दूसरा शतक लगाया
टेस्ट के एक ही वेन्यू पर 2 शतक और 2 से ज्यादा बार 5-विकेट लेने वाले प्लेयर्स में अश्विन टॉप पर पहुंच गए। अश्विन के नाम चेन्नई में 2 सेंचुरी और 4 बार 5-विकेट लेने का रिकॉर्ड हो गया। टेस्ट क्रिकेट में अब तक 5 ही प्लेयर्स एक वेन्यू पर 2 सेंचुरी और 2 बार 5 प्लस विकेट ले सके हैं। अश्विन के बाद इंग्लैंड के इयान बॉथम ने हेडिंग्ले में 2 शतक लगाने के साथ 3 बार 5-विकेट लिए हैं। वहीं वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स हेडिंग्ले में, भारत के कपिल देव चेन्नई में और न्यूजीलैंड के क्रिस कैर्न्स ऑकलैंड में 2 शतक और 2 बार 5-विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। 3. बांग्लादेश के खिलाफ 7वें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप
अश्विन और जडेजा 7वें विकेट के लिए 195 रन की नॉटआउट पार्टनरशिप कर चुके हैं। यह भारत की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ 7वें विकेट या उससे नीचे सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। दोनों से पहले जहीर खान और सचिन तेंदुलकर ने 2004 में ढाका के मैदान पर 10वें विकेट के लिए 133 रन जोड़े थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles