हाल ही में अबू धाबी में हुए 24वें IIFA 2024 अवार्ड्स की होस्टिंग शाहरुख खान ने की। यहां पर उन्होंने विक्की कौशल के साथ शो को-होस्ट किया। इवेंट के दौरान जब विक्की कौशल ने शााहरुख से पूछा कि क्या कई फिल्मों की तरह ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी उन्हें पहले ऑफर की जाती तो वो इसे करते ? बाद में बोले- ‘आई लव यू आमिर’
इसके जवाब में शाहरुख ने कहा, ‘मैं क्या ? आमिर को भी यह फिल्म नहीं करनी चाहिए थी।’ शाहरुख का यह रिप्लाय सुनकर विक्की समेत वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए। हालांकि, बाद में शाहरुख ने इसे मजाक में निकालते हुए आमिर को लव यू भी कहा। ‘मैं अल्लू का स्वैग मैच नहीं कर पाता’
इसके बाद जब विक्की ने शाहरुख से पूछा कि अगर उन्हें ‘पुष्पा: द राइज’ ऑफर होती तो क्या वो करते? इसके जवाब में शाहरुख ने कहा, ‘ओह माय गॉड, यार.. तुमने कुछ ऐसा कह दिया जो अब तक हर्ट करता है। मैं वाकई ‘पुष्पा’ करना चाहता था पर मैं अल्लू अर्जुन सर का स्वैग मैच नहीं कर पाता।’ ‘फॉरेस्ट गम्प’ की रीमेक थी ‘लाल सिंह चड्ढा’
2022 में रिलीज हुई आमिर खान और करीना कपूर स्टारर ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गई थी। इस फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया था। यह हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ की ऑफिशियल रीमेक थी। ‘पुष्पा 2’ पर काम कर रहे हैं अल्लू अर्जुन
वहीं फिल्म ‘पुष्पा’ के लिए साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया था। एक्टर इन दिनों फिल्म के सीक्वल ‘पुष्पा 2’ पर काम कर रहे हैं। इसमें फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।