22.5 C
Bhilai
Tuesday, March 25, 2025

आज रिलीज होगा सिंघम अगेन का ट्रेलर:4 मिनट 45 सेकेंड रखी गई लेंथ, हिंदी सिनेमा के इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेलर होगा

रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन, दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर आज 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है, जिसकी लेंथ 4 मिनट 45 सेकेंड रखी गई है। ऐसे में ये हिंदी सिनेमा के इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेलर होगा। हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सिंघम अगेन का ट्रेलर हिंदी फिल्म का सबसे लंबा ट्रेलर होगा, जिसकी लेंथ 4 मिनट 45 सेकेंड रखी गई है। एक्शन पैक्ड इस ट्रेलर में अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ नजर आएंगे। ट्रेलर में सभी स्टारकास्ट के बेहतरीन और दमदार डायलॉग्स जोड़े गए हैं, जो एक्शन से भरपूर होने वाला है। सिंघम अगेन का ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई में मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर NMACC (नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर) में होने वाला है, जहां फिल्म की स्टारकास्टिंग मौजूद रहेगी। रविवार को डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपने कॉप यूनिवर्स की सभी फिल्मों सिंघम, सिंघम रिटर्न, सिंबा, सूर्यवंशी की झलक शेयर करते हुए ट्रेलर रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा था, ट्रेलर कल रिलीज होगा। बताते चलें कि शुरुआत में फिल्म को 15 अगस्त 2024 में रिलीज किया जाने वाला था। हालांकि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज पोस्टपोन कर दी थी। इसके बाद फिल्म को दिवाली के मौके पर शेड्यूल किया गया है। फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है, जिसका क्लेश कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म भूल भुलैया 3 से होने वाला है। रिलीज से पहले फिल्म ने कमाए 200 करोड़ पिंकविला रिपोर्ट्स की मानें तो सिंघम अगेन के सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। यह अजय देवगन और रोहित शेट्टी के लिए सबसे बड़ी नॉन-थियेट्रिकल डील साबित हुई है। ————————————————— फिल्मों से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़िए- भूल भुलैया-3 और सिंघम अगेन का क्लैश?:कार्तिक आर्यन ने रोहित शेट्टी को किया कॉल, रिलीज डेट बदलने की रिक्वेस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने इस बारे में रोहित शेट्टी से फोन पर बात की और ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की रिक्वेस्ट की। कार्तिक का कहना है कि अगर ‘सिंघम अगेन’ 15 नवंबर के आसपास रिलीज होती है तो दोनों फिल्मों को फायदा होगा। अगर दोनों फिल्में साथ में रिलीज हुई, तो बॉक्स ऑफिस पर नुकसान हो सकता है। पूरी खबर पढ़िए… बयान पर डायरेक्टर अनीस बज्मी की सफाई:कहा- मेरे बयान को गलत दर्शाया गया, भूल भुलैया-3 और सिंघम अगेन के क्लैश पर बोले थे हाल ही में अनीस बज्मी ने दो मेगा फिल्मों के क्लैश पर कहा था कि उन्हें अपनी फिल्म रिलीज करने के लिए किसी खास तारीख की जरुरत नहीं है। उनका बयान सामने आने के बाद कहा जा रहा था कि वो रोहित शेट्टी से नाराज हैं। हालांकि, सुर्खियों में आने के बाद अब अनीस बज्मी ने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि उनके बयान को गलत तरह पेश किया गया है। पूरी खबर पढ़िए…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles