16.8 C
Bhilai
Sunday, December 22, 2024

आयरलैंड ने इंग्लैंड को विमेंस टी-20 हराया:5 विकेट से जीता दूसरा मुकाबला, प्रेंडरगास्ट ने 80 रन बनाए; सीरीज 1-1 से बराबर

आयरलैंड ने इतिहास रचते हुए विमेंस टी-20 में 2009 की वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को हरा दिया। रविवार को डबलिन में खेले गए दूसरे टी-20 को आयरलैंड ने 5 विकेट से जीता। टीम से ओर्ला प्रेंडरगास्ट ने 51 बॉल पर 80 रन की पारी खेली। दूसरे टी-20 में जीत के साथ आयरलैंड ने 2 टी-20 की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। इंग्लैंड ने पहला टी-20 मैच 67 रन से जीता था। इससे पहले वनडे सीरीज में भी आयरलैंड ने इंग्लैंड को एक मैच हराया था। आखिरी ओवर में 6 रन बनाकर जीता मुकाबला
आयरलैंड को आखिरी 7 गेंदों पर 7 रन की जरूरत थी। फिफ्टी बना चुकीं प्रेंडरगास्ट टिकी हुई थीं, लेकिन 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर वह आउट हो गईं। उन्होंने 51 बॉल पर 13 चौकों की मदद से 80 रन बनाए। आखिरी ओवर में फिर आयरलैंड को 7 रन ही चाहिए थे। मैडी विलियर्स ओवर फेंकने आईं, उन्होंने पहली गेंद पर एक रन और दूसरी गेंद पर बाउंड्री दे दी। अब 4 गेंद पर 2 रन की जरूरत। यहां विलियर्स ने लगातार 2 विकेट ले लिए। पांचवीं गेंद पर क्रिस्टिना कूल्टर ने 2 रन बनाए और आयरलैंड को रोमांचक जीत दिला दी। इंग्लैंड ने बनाए थे 169 रन
डबलिन में आयरलैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए। टीम से टैमी ब्यूमोंट ने 40, पैज शोलफील्ड ने 34, ब्रायनी स्मिथ ने 28 और जॉर्जिया एडम्स ने 23 रन बनाए। आयरलैंड से ओर्ला प्रेंडरगास्ट, एरलीन केली और एमी मैग्युर ने 2-2 विकेट लिए। जबकि 2 बैटर्स रनआउट हुईं। आयरलैंड ने की संभली हुई शुरुआत
170 रन के टारगेट का पीछा करते हुए आयरलैंड ने एमी हंटर का विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिया। उनके बाद कप्तान गैबी लुईस ने 38 रन बनाए। वह 81 रन के टीम स्कोर पर आउट हुईं। प्रेंडरगास्ट ने फिर फिफ्टी लगाई और लीह पॉल के साथ 82 रन की साझेदारी कर ली। पॉल 27 रन बनाकर नॉटआउट हुईं, लेकिन प्रेंडरगास्ट 80 रन के स्कोर पर आउट हो गईं। आखिर में सारा फोब्स ने 4 और क्रिस्टिना कूल्टर ने 2 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। इंग्लैंड से कैट क्रॉस और मैडी विलियर्स ने 2-2 विकेट लिए। एक सफलता रयाना मैक्डॉनाल्ड-गे को भी मिली। प्रेंडरगास्ट प्लेयर ऑफ द मैच
आयरलैंड से ओर्ला प्रेंडरगास्ट ने 80 रन बनाने के साथ 2 विकेट भी लिए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आयरलैंड ने टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर करा ली, लेकिन वनडे सीरीज इंग्लैंड ने 2-1 के अंतर से जीत ली। आयरलैंड ने इसी महीने इंग्लैंड की विमेंस टीम को वनडे और टी-20 में पहली बार हराया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles