27.1 C
Bhilai
Monday, October 14, 2024

इंडियन प्लेयर सरफराज के क्रिकेटर भाई का एक्सीडेंट:ईरानी कप खेलने लखनऊ आ रहे थे, एक्सप्रेस-वे पर 150 की स्पीड में फॉर्च्यूनर पलटी

भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के भाई मुशीर खान का एक्सीडेंट हो गया है। वे पिता नौशाद के साथ आजमगढ़ से लखनऊ ईरानी कप में हिस्सा लेने के लिए आ रहे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उनकी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार पलट गई। सभी घायलों को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया है। मेदांता के डायरेक्टर राकेश कपूर ने दैनिक भास्कर को बताया- ‘मुशीर की गर्दन में चोट है और वे खतरे से बाहर हैं। उन्हें कोई सीरियस इंजरी नहीं, सिर्फ फिजियोथैरेपी की जरूरत है। उन्हें एक-दो दिनों में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।’ हादसा शुक्रवार सुबह 11 बजे सुल्तानपुर के जयसिंहपुर थाने में हुआ। कार की स्पीड 150 से 160 के बीच थी। एक्सप्रेस-वे पर अचानक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। यूपीडा के अफसर बोले-ओवर स्पीड में हुआ हादसा
दैनिक भास्कर से बातचीत में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी (यूपीडा) से जुड़े एक बड़े अधिकारी ने बताया- 27 सितंबर को सुबह 11 बजे कार UP81 AW 0888 पलट गई थी। जब यूपीडा टीम वहां पहुंची तो पता चला कि यह हादसा ओवर स्पीड के कारण हुआ है। स्पीड 160 किमी से अधिक थी। हालांकि, फॉर्च्यूनर सवार लोगों ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर जर्किंग की वजह से कार पलट गई। यूपीडा अफसर ने बताया कि इसके बाद जहां कार पलटी थी वहां तुरंत 3 गाड़ियों की रनिंग कराई, लेकिन वहां सब कुछ सही मिला। यानी, एक्सप्रेस-वे पर जर्किंग नहीं मिलीं। हादसे की सूचना पर यूपीडा की टीम 20 मिनट पर पहुंच गई थी। टीम ने अफसरों को दी गई शुरुआती जानकारी में बताया कि कार की स्पीड 110 थी, अचानक ब्रेक लगाने की वजह से हादसा हुआ। हालांकि, बाद में यूपीडा के अफसरों ने कहा कि गाड़ी की स्पीड 160 के करीब थी। जर्किंग के आरोप के बाद यूपीडा की 3 गाड़ियों की रनिंग
कार में मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस की सड़क पर जर्किंग के कारण कार पलट गई। हादसे के बाद सुल्तानपुर हॉस्पिटल ले जाने पर नहीं माने लोग
हादसे के बाद यूपीडा की टीम घायलों को सुल्तानपुर के हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जा रही थी, लेकिन कार में मौजूद लोगों ने मना कर दिया। फिर वो लोग मुशीर को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल ले गए। ईरानी कप का मैच नहीं खेल सकेंगे, एक अक्टूबर से लखनऊ में मुकाबला
मुशीर एक अक्टूबर से लखनऊ में होने वाले ईरानी कप में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। बताया जा रहा है कि उन्हें कम से कम 16 हफ्ते क्रिकेट से दूर रहना होगा। दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद मुशीर को रणजी चैंपियन मुंबई की टीम में चुना गया था। मुशीर ने 3 मैच में 187 रन बनाए हैं, इनमें पहले मैच में 181 रन की पारी शामिल है। मुशीर के भाई सरफराज खान बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles