इंडियन सुपरक्रॉस लीग के दूसरे सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन बंद:अक्टूबर में होगी नीलामी, दुनिया भर के 145 राइडर्स लेंगे हिस्सा

0
79

CEAT इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (ISRL) का दूसरा सीजन शुरू होने वाला है। इसके लिए राइडर्स के ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन अब बंद हो गई है। दूसरे सीजन के ऑक्शन में दुनिया भर के कुल 145 राइडर्स हिस्सा लेने वाले हैं। मोटरस्पोर्ट्स इवेंट की नीलामी अक्टूबर में होगी। इस बार लीग में अमेरिका, स्पेन, फ्रांस, जर्मनी, स्वीडन, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया और भारत के एथलीट हिस्सा लेंगे। अलग-अलग देशों के राइडर्स का इवेंट मे शामिल होना इसकी लोकप्रियता को दिखाता है। इस बीच पहले सीजन की तुलना में लीग में भारतीय राइडर्स की संख्या भी बढ़ी है। इससे यह साफ है कि भारतीय एथलीट्स ISRL को अपने टैलेंट का प्रदर्शन करने और इंटरनेशनल लेवल पर कॉम्पीटिशन करने के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में देख रहे हैं। नए सीजन के लिए उत्साहित ईशान लोखंडे
CEAT ISRL के सह-संस्थापक और निदेशक ईशान लोखंडे ने अपकमिंग सीजन को लेकर कहा, ‘सीजन 2 को मिली प्रतिक्रिया अभूतपूर्व रही है। हम भारतीय मोटरस्पोर्ट्स में एक नए युग के साक्षी बन रहे हैं। जहां CEAT ISRL न केवल इंटरनेशनल टैलेंट्स के लिए एक मंच है, बल्कि भारत में सुपरक्रॉस के विकास के लिए उत्प्रेरक भी है। हमारा लक्ष्य खेल को और आगे बढ़ाना है और एक ऐसा सीजन देना है जो दुनिया भर के फैंस को आकर्षित करते हुए बड़ा बने।’ देश में सुपरक्रॉस को बढ़ावा देगी लीग
CEAT इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग भारत में सुपरक्रॉस के खेल को आगे बढ़ाने के अपने मिशन को जारी रखे हुए है। यह उभरते और अनुभवी दोनों तरह के राइडर्स के लिए एक वर्ल्ड लेवल प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। भारत के अलग-अलग शहरों में निर्धारित कई राउंड के साथ, आगामी सीजन रोमांचकारी एक्शन, फैंस को लुभाने और सुपरक्रॉस रेसिंग के लिए नए मानक स्थापित करने के लिए तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here