22.5 C
Bhilai
Tuesday, March 25, 2025

इजरायल ने गाजा और साउथ लेबनान में बमबारी तेज की:हमले में 19 फिलिस्तीनी मारे गए; हिजबुल्लाह ने इजराइल के हाइफा शहर में रॉकेट दागे

इजरायल ने रविवार को उत्तरी गाजा और दक्षिणी लेबनान में हमला तेज कर दिया है। फिलिस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि एक मस्जिद पर हमले में कम से कम 19 लोग मारे गए हैं। 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं, इजराइल ने दक्षिण लेबनान और बेरूत में भी हमले किए। दक्षिण लेबनान में इजराइली सेना ने हिजबुल्ला के ठिकानों पर 150 से ज्यादा मिसाइल दागीं। हमले में हिजबुल्ला के एक कमांडर की मौत की जानकारी है। जवाबी कार्रवाई में हिजबुल्लाह ने इजराइल के हाइफा शहर में 15 से ज्यादा रॉकेट दागे। इस हमले में 6 लोगों के घायल होने की खबर है। लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजराइल के हमले से पिछले दो हफ्तों में 1,400 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। पिछले साल आज ही के दिन हमास ने इजराइल की सीमा में घुसकर 1,200 से ज्यादा लोगों को मार दिया था। 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाए लिया था। इनमें से 100 से ज्यादा इजराइली नागरिक अभी भी कैद में हैं। इसी घटना के बाद बाद इजराइल और हमास के बीच जंग शुरू हो गई। गाजा के सरकारी मीडिया ऑफिस के मुताबिक, इजराइल सेना ने जंग में उनके 41,870 लोगों की हत्या की है, जिनमें क 17,000 बच्चे और 11,487 महिलाएं शामिल हैं। रविवार को हमले के बाद की तस्वीरें … नेतन्याहू बोले- हम ईरान पर हमला जरूर करेंगे
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजराइल-हमास जंग का एक साल पूरा होने से पहले वीडियो संदेश जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि हमारा देश 7 मोर्चों पर जंग लड़ रहा है। नेतन्याहू ने कहा, “हम अपने देश को हमास, ईरान, हिजबुल्लाह, वेस्ट बैंक के आतंकी, यमन के हूती और इराक-सीरिया के शिया मिलिटेंट्स के हमलों से बचा रहे हैं।” नेतन्याहू ने इजराइल के सेल्फ डिफेंस के अधिकार को दोहराते हुए कहा कि वे ईरान से बैलिस्टिक मिसाइल हमले का बदला जरूर लेंगे। इजराइल जरूर ईरान पर अटैक करेगा। वहीं, इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि ईरान के हमले में उनके एयरबेस को खरोंच तक नहीं आई। गैलेंट ने रविवार को नेवातिम एयरबेस का दौरा किया। ईरान ने 1 अक्टूबर को किए हमले में इसी एयरबेस को निशाना बनाया था। इजराइल ने गाजा बॉर्डर पर सैनिक बढ़ाए, जंग के एक साल होने पर बड़े हमले का डर
इजराइली सेना ने कहा है कि सोमवार 7 अक्टूबर को जंग के एक साल पूरे होने पर गाजा बॉर्डर के पास सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी गई है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक IDF को डर है कि हमास फिर से इजराइल पर बड़ा हमला करने की कोशिश कर सकता है। ऐसे में सेना इजराइल की सुरक्षा में कोई कमी नहीं रखना चाहती है। हिजबुल्लाह के 440 सदस्यों की मौत
इजराइली डिफेंस फोर्स ने शनिवार को बताया कि उसने हिजबुल्लाह के कई कमांड सेंटर्स, हथियार डिपो, सुरंगों और ठिकानों को तबाह कर दिया है। IDF ने कहा कि 30 सितंबर को लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू होने के बाद से उन्होंने अब तक 440 हिजबुल्लाह सदस्यों को मार गिराया है। UN चीफ बोले- पिछले साल इजराइल पर हमास के हमले ने लोगों को हिला दिया था
इजराइल और हमास के बीच जंग शुरू हुए 1 साल पूरे होने पर UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने एक वीडियो मैसेज जारी किया। उन्होंने कहा कि 7 अक्तूबर 2023 को इजराइल पर हुए भयानक हमले ने लोगों को हिला कर रख दिया था। इस दौरान गुटेरेस ने बिना शर्त इजराइली बंधकों की रिहाई की मांग की। उन्होंने गाजा और लेबनान के आम नागरिकों की भलाई के लिए जंग को खत्म करने की अपील की। लेबनान पर फ्रांस-इजराइल में तकरार लेबनान में लड़ाई को लेकर फ्रांस और इजराइल के बीच मतभेद बढ़ गए हैं। इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि फ्रांस अगर हमारा साथ नहीं भी दे तो भी हम यह जंग जीत सकते हैं। राष्ट्रपति मैक्रों को अपनी बात पर शर्म आनी चाहिए। दरअसल, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 5 अक्टूबर को कहा था कि इजराइल को गाजा में लड़ाई के लिए हथियार भेजने पर रोक लगनी चाहिए। इसके बाद समस्या का हल निकालना चाहिए। नेतन्याहू के बयान के बाद मैक्रों के ऑफिस ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि फ्रांस इजराइल का पक्का दोस्त है। अगर ईरान या उसके समर्थक ने हमला किया, तो फ्रांस हमेशा इजराइल के साथ खड़ा रहेगा। ये खबर भी पढ़ें … इजराइल ने लेबनानियों के सीरिया भागने का रास्ता उड़ाया, लोग बोले- जान बचाने कहां जाएं; बॉर्डर एरिया में न पुलिस, न आर्मी ‘मुझे आगे तक पैदल जाना है। ज्यादा बात करूंगा, तो देर हो जाएगी। मुझे जल्दी पहुंचना है। सीरिया में एक ड्राइवर मेरा इंतजार कर रहा है।’ ये ईशाम है। कंधे और पीठ पर दो बैग लादे तेजी से चले जा रहे थे। ईशाम स्टूडेंट हैं, लेबनान में रहते थे और इजराइल के हमले के बाद सीरिया जा रहे हैं। जानते हैं कि सीरिया में भी हालात ठीक नहीं हैं, लेकिन लेबनान में तो और बुरा हाल है। पूरी खबर पढ़ें …

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles