बालाघाट के मुक्की गेट में शनिवार को कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के न्यायिक मजिस्ट्रेट और पर्यटकों के बीच विवाद हुआ। न्यायिक मजिस्ट्रेट दयाल सिंह सूर्यवंशी ने सफारी के वाहनों की चेकिंग शुरू की, जिससे पर्यटक परेशान हो गए। इसके कारण तीन घंटे तक बहस चली, जिसे बाद में वन विभाग और पुलिस की मदद से शांत कराया गया।