17 C
Bhilai
Saturday, January 25, 2025

ईरानी कप मैच में क्रिकेटर शार्दूल ठाकुर की तबीयत बिगड़ी:लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, डिस्चार्ज भी हुए

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ईरानी कप के मैच के दौरान बीमार पड़ गए हैं। बुधवार रात उन्हें तेज बुखार आया है। जिसके बाद शार्दूल को मेदांता में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल, उनकी हालत स्थिर है और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। अस्पताल में उनका मलेरिया और डेंगू टेस्ट करवाया गया है, जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। शार्दूल बुधवार को इकाना स्टेडियम में मुंबई की ओर से बल्लेबाज करने उतरे थे। उन्होंने 59 गेदों पर 4 चौके और एक छक्के के सहारे 36 रन बनाए। उन्होंने सरफराज खान के साथ 9वें विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी भी की। मलेरिया और डेंगू टेस्ट हुआ, रिपोर्ट का इंतजार
जानकारी के अनुसार, शार्दूल पूरे दिन अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे, उन्हें तेज बुखार था। इसके चलते वे देर से बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने 2 घंटे बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने 2 बार ब्रेक लिया। रात में उनकी तबीयत बिगड़ गई। मुंबई पहली पारी में 537 रन पर ऑलआउट, रेस्ट ऑफ इंडिया 126/1
ईरानी कप का मुकाबला रणजी चैंपियन मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई ने अपनी पहली पारी में 537 रन बनाए। सरफराज खान ने दोहरा शतक जड़ा। अजिंक्य रहाणे शतक से चूके गए। उन्होंने 97 रनों की पारी खेली थी। फिलहाल, रेस्ट ऑफ इंडिया पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है। पढ़ें मैच रिपोर्ट यह खबर भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर टी-शर्ट में छिपाकर कोल्ड ड्रिंक ले गए:लखनऊ में मैदान के बाहर गरीब बच्चों को दी, कहा-बहुत गर्मी है, मस्त रहो क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ईरानी ट्रॉफी खेलने लखनऊ आए हैं। सोमवार को वह इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें बाउंड्री के पार कुछ बच्चे दिखाई दिए। श्रेयस उमस भरी गर्मी में खुद को रोक नहीं सके, वह अपनी टीशर्ट में कोल्ड ड्रिंक को छिपाकर बच्चों के पास पहुंच गए। उन्होंने बच्चों को कोल्ड ड्रिंक दिया। कहा- तुम लोग मस्ती में रहो, बहुत गर्मी है। पढे़ं पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles