26.1 C
Bhilai
Tuesday, October 15, 2024

ईरान ने इजराइल पर 180 मिसाइल दागीं:बोला- दोबारा हमला किया तो फिर जवाब देंगे, इजराइल ने कहा- इस हमले का जवाब जरूर देंगे

ईरान ने इजराइल पर मंगलवार रात 180 बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। इसमें से ज्यादातर को इजराइल की डिफेंस सिस्टम ने विफल कर दिया। इजराइली डिफेंस सर्विसेज (IDF) के मुताबिक हमले में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी नहीं मिली है। इजराइल पर हमले के बाद ईरान ने इजराइली PM नेतन्याहू को धमकी दी है। ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने कहा कि उन्होंने इजराइल की आक्रमकता का जवाब दिया है। यह ईरान के हितों और नागरिकों की रक्षा के लिए जरूरी था। ईरान के हमले के बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि ईरान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। IDF ने कहा है कि वह ईरान को बख्शने वाली नहीं है। इन हमलों का जवाब जरूर दिया जाएगा। इसके लिए वक्त और जगह वह खुद चुनेंगे। अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ बैठक की। इसमें इजराइल को हमले से बचाने की चर्चा हुई। इजराइल ने लेबनान में घुसकर ग्राउंड ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हालांकि हिजबुल्लाह ने इसे नकार दिया है। हिजबुल्लाह का कहना है कि अब तक इजराइल की हमारे लड़ाकों के साथ कोई भी सीधी मुठभेड़ नहीं हुई है। वहीं, मंगलवार को इजराइली हमले में 55 लोग मारे गए और 156 लोग घायल हुए। तस्वीरों में इजराइल पर ईरान के हमले से जुड़े फुटेज देखिए… इजराइल हमास संघर्ष से जुड़े अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइये

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles