22.6 C
Bhilai
Sunday, February 16, 2025

उम्र घटाने का दावा करने वाला अरबपति पॉडकास्ट छोड़कर भागा:कहा- भारत की हवा बेहद खराब, 10 मिनट में ही हालत खराब हुई

अमेरिकी अरबपति ब्रायन जॉनसन ने खराब एयर क्वालिटी होने की वजह से निखिल कामथ का पॉडकास्ट बीच में ही छोड़ दिया। इसका खुलासा उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर किया है। 47 साल के ब्रायन जॉनसन अपनी बायोलॉजिकल उम्र घटाने की वजह से दुनियाभर में मशहूर हैं। ब्रायन ने कहा कि पॉडकास्ट के दौरान उन्हें गले और आंखों में जलन महसूस हुई, साथ ही उनकी त्वचा पर दाने भी निकल आए। इस वजह से उन्होंने पॉडकास्ट को बीच में ही छोड़ना सही समझा। इसलिए यह पॉडकास्ट सिर्फ 10 मिनट ही चल पाया। अपने साथ खुद का प्यूरीफायर लाए थे ब्रायन
जिरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ का पॉडकास्ट ‘WTF’ काफी लोकप्रिय है। इस पॉडकास्ट में वे अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों को बुलाते हैं। इस बार उन्होंने दोबारा जवान होने वाले ब्रायन जॉनसन को बुलाया था। यह पॉडकास्ट दिल्ली के 5 स्टार होटल में चल रहा था। इस होटल में हवा साफ करने के लिए प्यूरीफायर भी लगा हुआ था। इसके अलावा भी वे अपने साथ एयर प्यूरीफायर लेकर आए थे। इतना ही नहीं ब्रायन ने N-95 मास्क भी लगा रखा था। इसके बावजूद उन्हें होटल में दिक्कत महसूस हुई। निखिल कामथ के पॉडकास्ट का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें कामथ कहते हैं- ब्रायन आप पहली बार भारत आए हैं। आपको यहां सबसे ज्यादा क्या दिखाई देता है? इसके जवाब में ब्रायन कहते हैं- एयर पॉल्यूशन। इस पर हंसते हुए कामथ पूछते हैं- यह कितना बुरा है? इसके जवाब में ब्रायन कहते हैं- मैं ठीक से आपको देख तक नहीं पा रहा हूं। ब्रायन ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा- निखिल कामथ एक बेहतरीन होस्ट थे और हम अच्छी बातचीत कर रहे थे। समस्या यह थी कि जिस कमरे में हम थे, वहां बाहर की हवा ही अंदर आ रही थी, जिससे मेरा एयर प्यूरीफायर कम नहीं कर पाया। ब्रायन ने कहा, “अंदर की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 130 थी और पीएम 2.5 का स्तर 75 माइक्रोग्राम/घन मीटर था। इसका मतलब 24 घंटे में 3.4 सिगरेट पीने के बराबर नुकसान होता है। यह भारत में मेरा तीसरा दिन था और प्रदूषण की वजह से मेरी त्वचा पर रैशेज हो गए थे। मेरी आंखों और गले में जलन हो रही थी।” ब्रायन बोले- भारत में खराब एयर क्वालिटी कोई मुद्दा नहीं
ब्रायन ने पोस्ट में भारत की खराब एयर क्वालिटी को लेकर कहा कि यहां पर ये इतना नॉर्मल हो चुका है कि इसके निगेटिव इफेक्ट के बारे में जानकारी होने के बाद भी कोई नोटिस नहीं करता। लोग बाहर भाग रहे होते हैं। बच्चे जन्म से ही इसके प्रभाव में आ जाते हैं। लेकिन कोई भी मास्क नहीं पहन रहा। जबकि मास्क से प्रदूषित हवा के प्रभाव को कम किया जा सकता है। ब्रायन ने लिखा- मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि भारत के नेता एयर क्वालिटी को नेशनल इमरजेंसी क्यों नहीं बनाते। मैं नहीं जानता कि कौन से हित, पैसा और ताकत चीजों को वैसे ही बनाए रखते हैं जैसे वे हैं, लेकिन यह वास्तव में पूरे देश के लिए बुरा है। वापस जवान होने का दावा कर मशहूर हुए
ब्रायन जॉनसन को 2023 तब ज्यादा लोकप्रियता मिली थी जब उन्होंने यह दावा किया था कि 7 महीने में ही उन्होंने अपनी बायोलॉजिकल एज घटा ली है। इस रिवर्स एजिंग के बाद उनका दिल 37 साल, स्किन 28 साल और फेफड़े 18 साल के शख्स जैसा हो गया है। ब्रायन अपनी उम्र को कम करने के लिए काफी कड़ा रूटीन फॉलो करते हैं। वे वीगन डाइट पर हैं और दिनभर में सिर्फ 1977 कैलोरी खाते हैं। ब्रायन की उम्र को कम करने के लिए 30 डॉक्टरों की एक टीम है। हमेशा जवान बने रहने के लिए वे हर साल साढ़े 16 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करते हैं। ब्रायन जॉनसन से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… …………………………………………… 45 साल का अरबपति वापस जवान होने लगा:सदियों से चल रही मौत टालने की खोज; जुकरबर्ग से बेजोस तक ने अरबों लगाए अमेरिकी एंटरप्रेन्योर ब्रायन जॉनसन ने दावा किया है कि उन्होंने महज 7 महीने में अपनी बायोलॉजिकल उम्र घटा ली है। इस रिवर्स एजिंग के बाद अब उनका दिल 37 साल, स्किन 28 साल और फेफड़े 18 साल के शख्स जैसे हो गए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles