24.4 C
Bhilai
Wednesday, October 9, 2024

कमला हैरिस बनेंगी अमेरिका की अगली राष्ट्रपति, इतिहासकार की भविष्यवाणी:40 साल से अनुमान लगा रहे, 10 में से 9 सच साबित हुईं

अमेरिकी चुनाव को लेकर भविष्यवाणी करने वाले एक चर्चित इतिहासकार एलन लिचमैन (77 साल) ने कमला हैरिस की जीत का दावा किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक उनका दावा इसलिए भी अहम है क्योंकि पिछले 40 साल में की गई उनकी 10 में से 9 भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं। लिचमैन उन चंद लोगों में शामिल थे जिन्होंने 2016 में ट्रम्प के जीतने की भविष्यवाणी की थी। इस पर ट्रम्प ने उनकी तारीफ की थी। हालांकि बीते जुलाई में जब बाइडेन राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हुए तो उन्होंने इस फैसले को डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए एक बड़ी गलती करार दिया था। डेढ़ महीने बाद अब लिचमैन के सुर बदल गए हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के 7 मिनट के वीडियो में उन्होंने कहा कि 5 नवंबर को होने वाले चुनाव में हैरिस की जीत तय है। दोस्त के साथ मिलकर ढूंढ़ा भविष्य बताने वाला फॉर्मूला
लिचमैन चुनाव से जुड़ी भविष्यवाणी किसी सर्वे के आधार पर नहीं करते बल्कि अपने ‘कीज टू द व्हाइट हाउस मॉडल’ के आधार पर करते हैं। इसे उन्होंने 1981 में अपने दोस्त व्लादिमीर केइलिस-बोरोक के साथ विकसित किया था। यह मॉडल पिछले 120 साल में हुए सभी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के नतीजे के आधार पर तैयार किया गया था। इसके आधार पर वे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की 1984 से भविष्यवाणी कर रहे हैं। इस मॉडल के तहत वो उम्मीदवारों को 13 कसौटियों पर परखते हैं। सिर्फ एक चुनाव में चूके लिचमैन​​​​​​​​​​​​​​ लिचमैन का कहना है कि उन्होंने 2000 के चुनाव में डेमोक्रेट प्रत्याशी अल गोर के जीत की भविष्यवाणी की थी जो सटीक नहीं रही। हालांकि तकनीकी रूप से देखा जाए को उनकी ये भविष्यवाणी भी सही थे। गोर ने उस चुनाव में पॉपुलर वोट जीता था। इलेक्टोरल वोट का फैसला अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा किया गया था। दरअसल, उस साल दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर हुई थी। दोनों की जीत फ्लोरिडा के परिणाम पर टिकी थी। यहां भी मामला लगभग बराबरी पर चला गया, जिसके बाद मामला कोर्ट पहुंच गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 36 दिन के बाद 5-2 के अंतर से जॉर्ज डब्ल्यू बुश के पक्ष में फैसला सुनाया था। लिचमैन पॉलिटकल भविष्यवाणियों के अलावा इकॉनोमी, घोटालों और विदेश नीति की नाकामी और उसकी कामयाबी का भी अनुमान लगा चुके हैं। ये खबर भी पढ़ें… ट्रम्प बोले- कमला राष्ट्रपति बनीं तो इजराइल खत्म हो जाएगा:उन्हें वोट देने वाले यहूदी दिमाग की जांच कराएं, उनके लिए डेमोक्रेट्स सबसे बड़ा खतरा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया कि यदि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस चुनाव जीतकर राष्ट्रपति बनती हैं तो इजराइल का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। ट्रम्प ने लास वेगास में रिपब्लिकन यहूदी गठबंधन के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। पूरी खबर पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles