करियर क्लैरिटी:आर्ट्स पढ़ रहे हैं तो सोशल वर्क में मिलेगी नौकरी; जूलॉजी में है जॉब के साथ ही बिजनेस का भी स्कोप

0
88

करियर क्लैरिटी के 31वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं, पहला सवाल है बाड़मेर से अशोक विश्नोई का। दूसरा सवाल है जालौर से रवीश कुमार का। सवाल- इतिहास और हिंदी साहित्य विषय से 12वीं किया है। इसके साथ ही डिप्लोमा इन एजुकेशन (विशेष शिक्षा श्रवण बाधित) किया है और ग्रेजुएशन कर रहा हूं। इसमें आगे क्या करियर ऑप्शन हो सकता है? मैं ऐसे कौन से कोर्स करूं जिनसे मुझे कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी में फायदा हो?
सवाल- MSc जूलॉजी एंटरोलॉजी में की है। आगे क्या करूं इसके लिए बेहतर सुझाव दें? सवालों के जवाब के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें। इस फॉर्मेट में भेजें सवाल नई सरकारी नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें… नई प्राइवेट नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here