करियर क्लैरिटी के 27वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल है हरियाणा से शीलू का और दूसरा सवाल है शिवांगी भारद्वाज का। सवाल- मैं फिजिकल स्पोर्ट्स (BPS) से ग्रेजुएशन कर रहा हूं। BPS के बाद गवर्नमेंट सेक्टर में क्या कोई जॉब मिल सकती है। सवाल- मैंने BSc एग्रीकल्चर से किया है। मैं पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हूं। आगे मेरे लिए क्या-क्या अपॉर्च्युनिटी हो सकती हैं? सवालों के जवाब के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें। इस फॉर्मेट में भेजें सवाल नई सरकारी नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें… नई प्राइवेट नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें….