करियर क्लैरिटी:साइबर सिक्योरिटी में जॉब के लिए हैं ये सर्टिफिकेशन कोर्स; माइनिंग इंडस्ट्री में भी हैं सरकारी नौकरी के मौके

0
132

करियर क्लैरिटी के 32वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं, पहला सवाल है चित्तौड़गढ़ से अनिल आचार्य का और दूसरा सवाल है राहुल का। सवाल- 2014 में मेरी पढ़ाई किसी वजह से छूट गई थी। अब मैं ओपन बोर्ड स्टेट के माध्यम से 12वीं PCM से कर रहा हूं। मैं अभी माइनिंग इंडस्ट्री में जॉब कर रहा हूं, मुझे इससे जुड़े कोर्स बताएं, जो आगे मेरे लिए काम आ सकें। सवाल- मैंने अभी 12वीं पास की है। मैं आईटी सेक्टर यानी साइबर सिक्योरिटी में जाना चाहता हूं। मेरे पास क्या ऑप्शन हैं। सवालों के जवाब के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें। इस फॉर्मेट में भेजें सवाल नई सरकारी नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें… नई प्राइवेट नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here