करियर क्लैरिटी के 30वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं, पहला सवाल बीकानेर से दिनेश का और दूसरा सवाल जिनका है उन्होंने हमें अपना नाम और शहर नहीं बताया है। सवाल- मैंने Bsc नर्सिंग किया है। मुझे अब पढ़ने में पहले से ज्यादा इंटरेस्ट आने लगा है। मैं UPSC की तैयारी करना चाहता हूं। मुझे बताएं कि मैं कैसे शुरुआत करूं और क्या पढूं?
सवाल- मैं BSc PCM से कर रहा हूं और मैं फिजिक्स में अपना करियर बनाना चाहता हूं तो आगे में कौनसा कोर्स करूं और मेरे लिए कौन कौन सी प्राइवेट और सरकारी जॉब हो सकतीं हैं? सवालों के जवाब के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें। इस फॉर्मेट में भेजें सवा नई सरकारी नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें… नई प्राइवेट नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें….