करीना से शादी करने पर सैफ को मिली थी धमकियां:कहा था- मैंने इसकी परवाह नहीं की, पेरेंट्स को भी मिली थी धमकियां

0
29

सैफ अली खान ने बताया था कि जब उन्होंने करीना कपूर के साथ शादी की अनाउंसमेंट की थी, तब उन्हें धमकियां मिलती थीं। धमकियों में कहा गया था कि दोनों के परिवारों को नुकसान पहुंचाया जाएगा। हालांकि उन लोगों ने इन धमकियों पर ध्यान नहीं दिया और अक्टूबर 2012 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली। रैडिफ के एक पुराने इंटरव्यू में सैफ ने कहा था- कुछ लोग हमारी शादी से खुश नहीं थे। मेरे ससुर (रणधीर कपूर) को गुमनाम लोगों से कुछ लेटर मिले थे। जिसमें दावा किया गया था कि वे हमारे परिवार को नुकसान पहुंचाएंगे और उस जगह बमबारी करेंगे। सैफ- मुझे इन धमकियों की परवाह नहीं थी एक्टर ने बताया था कि वे इन सब चीजों से बेफ्रिक थे क्योंकि जब उनके पेरेंट्स मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर की शादी हुई थी, तब परिवार को कुछ इसी तरह का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा था- मुझे इन बातों ने परेशान नहीं किया। धमकियां देना और उन पर अमल करना दो अलग-अलग बातें हैं। शर्मिला टैगोर ने भी धमकी वाली बात का किया था खुलासा कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर ने बताया था कि जब मंसूर अली खान से उनकी शादी हो रही थी, तब उन्हें धमकियां मिली थीं। मोजो स्टोरी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था- कोलकाता में जब मेरी शादी हो रही थी तब मेरे पेरेंट्स को टेलीग्राम मिल रहे थे कि गोलियां बोलेंगी। टाइगर के परिवार को भी थोड़ी चिंता हो रही थी। लोगों को डर था कि शादी में कुछ गड़बड़ न हो जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here