24.4 C
Bhilai
Wednesday, October 9, 2024

करेंट अफेयर्स 13 सितंबर:भारत सरकार ने पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्री विजयपुरम किया; फोर्ड कंपनी तमिलनाडु में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट फिर से शुरू करेगी

फोर्ड मोटर कंपनी ने दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट फिर से शुरू करेगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डिफेंस एविएशन एक्सपो का शुभारंभ किया। वहीं, सोशल मीडिया पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 1 बिलियन फॉलोअर्स हुए। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. भारत सरकार ने पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्री विजयपुरम किया : भारत सरकार ने 13 अगस्त को केंद्र शासित प्रदेश अंडमान एंड निकोबार आइलैंड की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्री विजयपुरम कर दिया। गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया X पर इसकी जानकारी दी। 2. फोर्ड मोटर कंपनी तमिलनाडु में मैन्युफैचरिंग प्लांट फिर से शुरू करेगी : फोर्ड मोटर कंपनी ने 13 अगस्त को कहा कि वह दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट फिर से शुरू करने की योजना बना रही है। कंपनी इस प्लांट में तैयार की गई कारों का एक्सपोर्ट करेगी। इससे फोर्ड इंडिया उस मार्केट में फिर से एंटर कर सकेगी जहां से वह तीन साल पहले बाहर हो गई थी। 3. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डिफेंस एविएशन एक्सपो का शुभारंभ किया : 12 सितंबर को जोधपुर में तीन दिवसीय डिफेंस एविएशन एक्सपो का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुभारंभ किया। इसमें स्वदेशी हथियारों और नई टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर सेना व वायु सेना के अधिकारियों के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह भी मौजूद थे। डिफेंस (DEFENCE) 4. सरफेस-टु-एयर मिसाइल का सफल परीक्षण हुआ : नेवी और DRDO ने 12 सितंबर को ओडिशा के तट से वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज वाली सरफेस टु एयर मिसाइल (VL-SRSAM) का सफल परीक्षण किया। यह टेस्ट एक लैंड-बेस्ड वर्टिकल लॉन्चर से किया गया। यह मिसाइल पूरी तरह स्वदेशी है। विविध (MISCELLANEOUS) 5. चश्मे बिना पढ़ने में मदद करने वाले आईड्रॉप पर रोक : ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने बुधवार को प्रेस्वू नाम के आई ड्रॉप की मैन्यूफैक्चरिंग और मार्केटिंग लाइसेंस को रद्द कर दिया है। इस आई ड्रॉप को मुंबई स्थित दवा निर्माता कंपनी एंटोड फार्मास्यूटिकल्स ने बनाया था। बिजनेस (BUSINESS) 6. अगस्त में रिटेल महंगाई बढ़कर 3.65% पर पहुंची : अगस्त महीने में भारत की खुदरा महंगाई थोड़ी बढ़कर 3.65 फीसदी हो गई है। कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आधारित रिटेल इन्फ्लेशन जुलाई 2024 में 3.6 फीसदी थी, जो महंगाई का 59 महीने का निचला स्तर था। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 7. NSA अजीत डोभाल ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की : भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने 12 अगस्त को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। यह मुलाकात सेंट पीटर्सबर्ग के कोंस्टैंटिनोव्स्की पैलेस में हुई। बातचीत के दौरान पुतिन ने भारत और रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी के विकास पर चर्चा की। 8. धरती से 700 km ऊपर दो एस्ट्रोनॉट ने स्पेसवॉक की : इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के पोलारिस डॉन मिशन में 12 सितंबर को 2 एस्ट्रोनॉट्स ने पृथ्वी से करीब 700 किलोमीटर ऊपर स्पेसवॉक कीं। स्पेसवॉक के समय स्पेसक्राफ्ट की रफ्तार 25,000 किमी प्रति घंटा थी। यह किसी प्राइवेट स्पेसशिप से की गई पहली स्पेसवॉक है। रिकॉर्ड (RECORD) 9. सोशल मीडिया पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 1 बिलियन फॉलोअर्स हुए : पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 12 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक बिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। इंस्टाग्राम पर रोनाल्डो के करीब 638 मिलियन, फेसबुक पर 170 मिलियन और एक्स (पहले ट्विटर) पर 113 मिलियन फॉलोअर्स हैं। स्टेट इन न्यूज (STATE IN NEWS) 10. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नॉर्थ बाउंड कनेक्टर ब्रिज का उद्घाटन किया : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 12 सितंबर को नॉर्थ बाउंड कनेक्टर ब्रिज का उद्घाटन किया। यह मुंबई के कोस्टल रोड और बांद्रा वर्ली सी लिंक को जोड़ने वाला ब्रिज है। अगर आप दक्षिण मुंबई में है और आपको उत्तर मुंबई जाना है, तो मरीन ड्राइव से कोस्टल रोड से बांद्रा वर्ली सी लिंक का इस्तेमाल करते हुए सीधे बांद्रा पहुंच सकते हैं। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 13 सितंबर का इतिहास : 1948 में आज ही के दिन तत्कालीन उप प्रधानमंत्री वल्लभ भाई पटेल ने भारतीय सेना को हैदराबाद में घुस कर कार्रवाई करने और उसे भारतीय संघ के साथ एकीकृत करने का आदेश दिया था। जम्मू-कश्मीर का 26 अक्टूबर 1947 और जूनागढ़ का 20 फरवरी 1948 को भारत में विलय हो गया। लेकिन हैदराबाद रियासत के निजाम ने किसी भी कीमत पर भारत में विलय के प्रस्ताव को नामंजूर करते हुए खुद को स्वतंत्र रहने का ऐलान कर दिया था। आजाद भारत के लिए न तो भौगोलिक रूप से और न ही सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से यह संभव था कि हैदराबाद देश के बीचों-बीच एक नासूर की तरह बना रहे। आखिरकार 17 सितंबर 1948 को ‘पुलिस एक्शन’ के तहत एक संघर्ष के बाद हैदराबाद का भारत में विलय करते हुए भारत के एकीकरण को पूरा कर राष्ट्र को स्थायित्व दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles