केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चंद्रयान-4 मिशन के विस्तार को मंजूरी दी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 18 सितंबर को दिल्ली में NPS वात्सल्य स्कीम की शुरुआत की। वहीं, इलॉन मस्क की न्यूरालिंक कंपनी की ‘ब्लाइंडसाइट’ डिवाइस को मंजूरी मिली। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी : वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव को 18 सितंबर को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट के मुताबिक शीतकालीन सत्र में बिल पेश किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में वन नेशनल वन इलेक्शन का वादा किया था। पैनल के 5 सुझाव – 2. चंद्रयान-4 मिशन के विस्तार को केंद्र से मंजूरी मिली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 18 सितंबर को चंद्रयान-4 मिशन के विस्तार को मंजूरी दे दी। इसमें मानवयुक्त चंद्र मिशन के लिए प्रिपरेटरी मेजर्स यानी शुरुआती उपाय भी शामिल हैं। इसके अलावा, मंत्रिमंडल ने शुक्र ऑर्बिटर मिशन और गगनयान के एक्सपेंशन को भी मंजूरी दे दी। अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT) 3. स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह LCA तेजस की पहली महिला फाइटर पायलट बनीं : भारतीय वायुसेना की स्क्वॉड्रन लीडर मोहना सिंह LCA तेजस उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं। 18 सितंबर को वे LCA तेजस को ऑपरेट करने वाली ’18 फ्लाइंग बुलेट्स’ स्क्वाड्रन में शामिल हो गई हैं। LCA तेजस पूरी तरह से स्वदेशी है और इसे ‘मेड इन इंडिया’ पहल के तहत निर्मित किया गया है। स्कीम (SCHEME) 4. वित्त मंत्री ने NPS वात्सल्य स्कीम की शुरुआत की : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 18 सितंबर को दिल्ली में NPS वात्सल्य स्कीम की शुरुआत की। वित्तमंत्री ने बजट 2024 पेश करते हुए इस स्कीम का ऐलान किया था। इस स्कीम को मौजूदा नेशनल पेंशन सिस्टम यानी NPS के तहत डिजाइन किया गया है। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 5. इलॉन मस्क की न्यूरालिंक कंपनी की ‘ब्लाइंडसाइट’ डिवाइस को मंजूरी मिली : इलॉन मस्क की ब्रेन-चिप स्टार्टअप कंपनी न्यूरालिंक को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) से एक खास इम्प्लांट डिवाइस के लिए मंजूरी मिल गई है। इस डिवाइस का नाम ‘ब्लाइंडसाइट’ है। यह उन लोगों को भी देखने में सक्षम बनाएगा, जिन्होंने अपनी आंखें और ऑप्टिक नर्व खो दी हैं। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 18 सितंबर का इतिहास : 1958 में आज ही के दिन ‘भारत रत्न’ सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी, समाज सेवी और शिक्षा शास्त्री डॉ. भगवान दास का निधन हुआ था। डॉ. भगवान दास का जन्म 12 जनवरी वर्ष 1869 काशी (अब वाराणसी) में हुआ था। वर्ष 1955 भारत रत्न की उपाधि देने के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद ने प्रोटोकाल तोड़ते हुए उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया। जब उन्हें प्रोटोकॉल याद दिलाया गया तो उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति होने के कारण डॉ. भगवान दास को भारत रत्न दिया और सामान्य नागरिक होने के नाते पैर छूकर आशीर्वाद लिया।