25.1 C
Bhilai
Friday, October 4, 2024

करेंट अफेयर्स 23 सितंबर:अनुरा दिसानायके ने श्रीलंका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली; ‘लापता लेडीज’ फिल्म की ऑस्‍कर नॉमिनेशन में एंट्री

रिया सिंघा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब मिला। सुप्रीम कोर्ट ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी डाउनलोड करना और देखना POCSO और IT एक्ट के तहत अपराध बताया। वहीं, भारत ने चेस ओलिंपियाड में दो गोल्ड जीते। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 1. अनुरा दिसानायके ने श्रीलंका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली : चुनाव जीतने के बाद अनुरा दिसानायके ने आज 23 सितंबर को श्रीलंका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। उन्होंने देश के 10वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह कोलंबो में राष्ट्रपति सचिवालय में हुआ। अवार्ड (AWARD) 2. ऑस्कर की फॉरेन फिल्म कैटेगरी में ‘लापता लेडीज’ शामिल हुई : फिल्म ‘लापता लेडीज’ को 97वें ऑस्कर अवॉर्ड-2025 के फॉरेन फिल्म कैटेगरी में भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री मिली है। आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म को किरण राव ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांता और नितांशी गोयल ने मुख्य भूमिका निभाई है। ये फिल्म इसी साल 1 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। 3. रिया सिंघा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब मिला : साल 2024 का मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब रिया सिंघा ने अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन रविवार, 22 सितंबर को राजस्थान की राजधानी जयपुर में किया गया। नेशनल (NATIONAL) 4. चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखना, डाउनलोड करना अपराध : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार, 23 सितंबर को कहा कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी डाउनलोड करना और देखना POCSO और IT एक्ट के तहत अपराध है। CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने मद्रास हाईकोर्ट के फैसले को खारिज करते हुए फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने दो निर्देश दिए हैं – स्पोर्ट्स (SPORTS) 5. भारत को चेस ओलिंपियाड में दो गोल्ड मिले : भारत ने सोमवार, 22 सितंबर को संपन्न हुए 45वें चेस ओलिंपियाड में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए ओपन और विमेंस कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीत लिए। साथ ही देश को इंडिविजुअल कैटेगरी में भी 4 गोल्ड मिले। मेंस और विमेंस दोनों कैटेगरी में 2-2 प्लेयर्स ने पहला स्थान हासिल किया। 6. इंडिया ए ने दलीप ट्रॉफी का खिताब जीता : 22 सितंबर को इंडिया ए ने क्रिकेट में दलीप ट्रॉफी 2024 का खिताब जीत लिया है। टीम ने आखिरी और फाइनल राउंड में रविवार को चौथे दिन इंडिया सी को 132 रन से हराया। शाश्वत रावत ने पहली पारी में सेंचुरी और दूसरी पारी में हाफ सेंचुरी लगाई। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 7. भारत ने बांग्लादेश को 280 रन से हराया : भारत ने रविवार, 22 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 280 रन से जीत लिया है। इस जीत से टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। रिकॉर्ड (RECORD) 8. चिरंजीवी का नाम गिनीज बुक में दर्ज हुआ : 22 सितंबर को मेगास्टार चिरंजीवी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल दर्ज हो गया। यह सम्मान उन्हें 45 साल के करियर में 156 फिल्मों के 537 गानों में 24 हजार डांस मूव्स करने के लिए मिला। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 23 सितंबर का इतिहास : 1908 में 23 आज ही के दिन बिहार के बेगूसराय जिले में हिंदी जगत सुप्रसिद्ध कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का जन्म हुआ था। दिनकर को ‘राष्ट्रकवि’ की उपाधि मिली थी। उन्हें हिंदी साहित्य के कालखंड में ‘छायावादोत्तर काल’ का प्रमुख कवि माना जाता है। इसके साथ ही उन्हें प्रगतिवादी कवियों में भी उच्च स्थान प्राप्त हैं। रामधारी सिंह दिनकर ने हिंदी साहित्य में गद्य और पद दोनों ही धाराओं में अपनी रचनाएं लिखी हैं। वह एक कवि, पत्रकार, निबंधकार होने के साथ साथ स्वतंत्रता सेनानी भी थे। उन्होंने ‘रश्मिरथी’, ‘कुरूक्षेत्र’ और ‘उर्वशी’ जैसी रचनाओं में अपनी जिस काव्यात्मक प्रतिभा का परिचय दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles