25.5 C
Bhilai
Saturday, February 15, 2025

करेंट अफेयर्स 29 नवंबर:भारत-ब्रिटेन में नौसेना से जुड़ा समझौता हुआ; विक्रांत बने फिल्म-पर्सनैलिटी ऑफ द इयर, भारत UN शांति-स्थापना आयोग में शामिल

भारत और ब्रिटेन मिलकर नौसेना के लिए इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम को डिजाइन करेंगे। अर्थशास्त्री अमिय कुमार बागची का निधन हुआ। इसके अलावा थल सेना प्रमुख ने ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘एकलव्य’ लॉन्च किया। पढ़िए कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मनमोहन सुप्रीम कोर्ट के जज बनेंगे : सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 28 नवंबर को दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मनमोहन के प्रमोशन की सिफारिश की। वे ऑल इंडिया सीनयॉरिटी लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं और दिल्ली हाईकोर्ट के सबसे सीनियर जज हैं। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 2. संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना आयोग में भारत पुनः सदस्य बना: 28 नवंबर को भारत को 2025-2026 के लिए संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना आयोग के सदस्य के रूप में फिर से चुना गया है। आयोग में भारत का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा था। भारत लगातार 19 साल से इस आयोग का सदस्य है। 3. ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के सोशल मीडिया बैन का बिल पास हुआ : ऑस्ट्रेलिया ने 28 नवंबर को ‘ऑनलाइन सुरक्षा संशोधन (सोशल मीडिया मिनिमम एज) विधेयक 2024’ पारित किया। इसके तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लॉग-इन करने पर सख्त बैन लगा दिया है। यह कानून बुधवार 27 नवंबर को ऑस्ट्रेलियाई संसद के निचले सदन और फिर गुरुवार को सीनेट में दो दलों के समर्थन के साथ पारित हुआ। एग्रीमेंट (AGREEMENT) 4. भारत और ब्रिटेन मिलकर नौसेना के लिए इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम को डिजाइन करेंगे : 28 नवंबर को भारत और ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालयों ने इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम के डिजाइन और विकास पर सहयोग से जुड़े समझौते पर साइन किए। अवॉर्ड (AWARD) 5. विक्रांत मैसी को इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द इयर पुरस्कार : 28 नवंबर 2024 को गोवा के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 55वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का समापन हुआ। महोत्सव नौ दिनों तक चला। समापन में ‘ड्राई सीजन’ फिल्म दिखाई गई, जिसे चेक फिल्म प्रोड्रयूसर बोहदान स्लैमा ने डायरेक्ट किया था। निधन (DEATH) 6. आर्थिक इतिहासकार अमिय कुमार बागची का निधन हुआ : प्रोफेसर अमिय कुमार बागची का 28 नवंबर की शाम को निधन हो गया। वे उत्कृष्ट अर्थशास्त्रियों, विद्वानों और बुद्धिजीवियों में से एक थे। डिफेंस (DEFENCE) 7. आर्मी चीफ ने ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘एकलव्य’ लॉन्च किया :आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 29 नवंबर को इंडियन आर्मी के लिए एक ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘एकलव्य’ लॉन्च किया। इससे आर्मी के ऑफिसर्स की ट्रेनिंग में मदद मिलेगी। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 29 नवंबर का इतिहास : 1989 में आज ही के दिन भारत के तब के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। 24 जून, 1989 को लोकसभा में बोफोर्स तोप घोटाले पर विपक्ष ने सवाल उठाया। उस समय 514 सीटों वाली लोकसभा में विपक्ष के सिर्फ 110 सांसद ही थे। कांग्रेस के पास 404 सांसद थे। मामला 1,437 करोड़ रुपए के बोफोर्स घोटाले का था, जिसमें स्वीडिश कंपनी ‘AB बोफोर्स’ से 400 हॉविट्जर तोपों का सौदा हुआ था। 1987 में स्वीडिश रेडियो ने 1986 की बोफोर्स डील में भ्रष्टाचार और दलाली का खुलासा किया था। आरोप था कि ‘AB बोफोर्स’ ने सौदे के लिए भारतीय नेताओं और रक्षा मंत्रालय को 60 करोड़ रुपए की घूस दी। नवंबर में ही आम चुनाव हुए। उस समय 5 पार्टियों ने मिलकर नेशनल फ्रंट बनाया, जिसके नेता थे वीपी सिंह। नतीजे आए और कांग्रेस सिर्फ 193 सीटें ही जीत सकी। नेशनल फ्रंट को भी बहुमत नहीं मिला। बाद में भाजपा और लेफ्ट पार्टियों ने वीपी सिंह को समर्थन देकर प्रधानमंत्री बनाया। 29 नवंबर 1989 को राजीव गांधी ने पद से इस्तीफा दे दिया। वीपी सिंह 2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990 तक प्रधानमंत्री रहे थे। पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… 1. करेंट अफेयर्स 28 नवंबर : हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के CM बने; PM मोदी करेंगे महाकुंभ की शुरुआत; K-4 बैलिस्टिक मिसाइल की सफल टेस्टिंग केरल में शुरू हुआ SAREX – 24 युद्धाभ्यास। ट्रम्प ने भारतवंशी भट्टाचार्य को बनाया NIH डायरेक्टर। वहीं, दिविथ रेड्डी ने अंडर-8 विश्व कैडेट्स शतरंज चैंपियनशिप 2024 जीता। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 27 नवंबर : ‘डॉ. जयतीर्थ जोशी’ ब्रह्मोस एयरोस्पेस के नए प्रमुख; ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ कैंपेन की शुरुआत हुई; ‘RRTS कनेक्ट’ एप लॉन्च हुआ दक्षिण पूर्व एशिया में हर साल डायबिटीज से होती हैं 4,82,000 से अधिक मौत। बुमराह ICC टेस्ट रैंकिंग में फिर नंबर-1 बॉलर बने। बंगाल की खाड़ी से उठा फेंगल तूफान। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles