करेंट अफेयर्स 31 अक्टूबर:एकता दिवस पर गुजरात में वायुसेना का एयर शो हुआ, CDS जनरल अनिल चौहान 5 दिन की अल्‍जीरिया यात्रा पर गए

0
33

गुजरात में एकता दिवस परेड का आयोजन हुआ, CDS जनरल अनिल चौहान 5 दिन की अल्‍जीरिया यात्रा पर गए, फिल्‍म एडिटर निशाद यूसुफ का निधन हुआ। आज के कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… नेशनल (National) 1. अयोध्‍या में 25 लाख मिट्टी की दीये जलने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना: 30 अक्‍टूबर को उत्‍तर प्रदेश के आयोध्‍या में ‘दीपोत्‍सव 2024’ के दौरान 2 गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बने। पहला रिकॉर्ड एक साथ 25 लाख मिट्टी के दीये जलाने के लिए बना जबकि दूसरा रिकार्ड 1,121 वेदाचार्यों के एक साथ आरती गाने के लिए बना। 3. CDS जनरल अनिल चौहान 5 दिन की अल्‍जीरिया यात्रा पर गए: 31 अक्‍टूबर को चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ यानी CDS जनरल अनिल चौहान अल्‍जीरिया की 5 दिन की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं। वो 4 नवंबर तक दोनों देशों के बीच डिप्‍लोमैटिक और मिलिट्री को-ऑपरेशन के मुद्दों पर बातचीत और समझौते करेंगे। 4. राष्‍ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन हुआ: 31 अक्‍टूबर को सरदार वल्‍लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर गुजरात के केवड़िया में राष्‍ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन हुआ। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ कार्यक्रम में शामिल हुए। निधन (Death) 4. फिल्‍म एडिटर निशाद यूसुफ का निधन हुआ: 30 अक्‍टूबर को फिल्‍म एडिटर निशाद यूसुफ की कोच्चि में मौत हो गई। वो 43 साल के थे। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 30 अक्टूबर का इतिहास : 1984 में देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उन्‍हीं के 2 गार्ड्स ने उनके आवास पर हत्‍या कर दी। बीते दिनों के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… करेंट अफेयर्स 30 अक्टूबर: रक्षा मंत्री ने स्वचालित पोत को हरी झंडी दिखाई; जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए CRS ऐप लॉन्च रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘सागरमाला परिक्रमा’ के तहत 1500 किलोमीटर के सफर के लिए एक स्वचालित पोत को हरी झंडी दिखाई। भारतीय रेलवे ने स्विट्जरलैंड के साथ MoU साइन किए। वहीं, राष्ट्रपति भवन में कोणार्क सूर्य मंदिर के पत्थर के पहियों की प्रतिकृतियां लगीं। पूरी खबर पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here