जादू-टोने के शक में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने चेतराम (45), जमुना बाई केवट (34), दुधमुंहा बेटा (1), यशोदा बाई केंवट (35) पर डंडे-कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमले किए, जिससे चारों की जान चली गई। वहीं, इस मामले में कसडोल पुलिस ने गांव के ही 3 आरोपियों रामनाथ पाटले, दीपक पाटले, दिल कुमार पाटले को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी परिवार में एक बच्चे को भूत बाधा थी, जिसके लिए मृतक परिवार को जिम्मेदार माना जा रहा था। वहीं मृतक परिवार के दो अन्य सदस्यों को भी दोषी माना जा रहा था, लेकिन वे घर पर नहीं थे, इसलिए जान बच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। फोरेंसिक की टीम भी बलौदाबाजार से बुलाई गई। मुआयने के बाद कार्रवाई
विजय अग्रवाल एसपी का कहना है कि कुल्हाड़ी से वार करने जैसा प्रतीत हो रहा है। 3 संदेहियों को गिरफ्तार किया गया है, एफएसएल की टीम आ रही है, मौका मुआयना करेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।