भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। मैच को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। एग्जाम छोड़कर विराट का फैन मेरठ से मैच देखने पहुंचा है। बांदा से रोहित शर्मा का फैन पीठ पर उनके नाम टैटू बनवाकर पहुंचा है। यही नहीं, सीने पर रोहित शर्मा की फोटो भी गुदवाया है। दोनों टीमें स्टेडियम पहुंच गई हैं। टीम इंडिया का दर्शकों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाकर वेलकम किया। सिक्योरिटी गार्ड ने सड़क पर डांस करने लगा। फिलहाल, सुबह से ही टिकट खरीदने के लिए दर्शकों की भीड़ लगी हुई है। आज मौसम साफ रहने की उम्मीद है। इस मुकाबले में पहले दिन 27 सितंबर को मात्र 35 ओवर ही हो पाए थे, जबकि एक दिन 90 ओवर तक होने चाहिए थे। दूसरे और तीसरे दिन एक बॉल नहीं डाली गई। मैच के अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…