टॉप न्यूज़ कार में दम घुटने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत, खेलते समय अंदर हो गए थे लॉक By - November 4, 2024 0 33 FacebookTwitterPinterestWhatsApp धार के चार बच्चों की गुजरात के अमरेली जिले में कार के अंदर दम घुटने से मौत हो गई। बच्चे खेलते समय कार के अंदर घुस गए और दरवाजा बंद कर लिया, जिससे वेंटिलेशन न होने के कारण उनका दम घुट गया।