टॉप न्यूज़ कूनो से जल्द मिल सकती है खुशखबरी, मादा चीता वीरा कभी भी दे सकती है शावकों को जन्म By - October 30, 2024 0 181 FacebookTwitterPinterestWhatsApp मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर खुशखबर आएगी। मादा चीता वीरा की निगरानी भी बढ़ा दी गई है। अचानक आए मौसम में बदलाव और ठंड बढ़ने से वीरा थोड़ी सी असहज हो गई है। वह बच्चों को जन्म देने के लिए लंबी घास वाला स्थान ढूंढ रही है।