मध्य प्रेदश के जबलपुर में प्रदेश के एकमात्र सरकारी कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय सहित समस्त कृषि कालेजों में प्रवेश की प्रक्रिया संचालित है। पीएटी काउंसिलिंग में स्नातक पाठ्यक्रम की कुल 1110 सीटें है। इसमें बीएससी कृषि, उद्यानिकी एवं वानिकी सम्मिलित है। 18 सितंबर से अभिलेखों के सत्यापन की प्रक्रिया 21 सितंबर तक चलेगी।