17 C
Bhilai
Saturday, January 25, 2025

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने OLA CEO भाविश को कहा घटिया:ई-बाइक पर शुरू हुई बहस, जवाब मिला, मेरे लिए काम करो, फेल कॉमेडी करियर से ज्यादा पैसे दूंगा

कॉमेडियन कुणाल कामरा और Ola Cabs CEO भाविश अग्रवाल के बीच सोशल मीडिया पर जमकर बहस जारी है। दरअसल, कुणाल कामरा ने हाल ही में OLA ई-बाइक के सर्विस सेंटर की एक तस्वीर शेयर की, जहां कई बाइक सुधरने के लिए खड़ी-खड़ी धूल खा रही थीं। कुणाल कामरा द्वारा सर्विस पर सवाल उठाए जाने पर OLA CEO भाविश अग्रवाल ने उन्हें जमकर बातें सुनाईं। उन्होंने ये तक कह दिया कि हमारे लिए काम करो, तुम्हारे फेल कॉमेडी करियर से ज्यादा पैसे देंगे। इसके बाद से ही दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बहस बढ़ चुकी है। कुणाल कामरा ने रविवार सुबह OLA ई-बाइक सर्विस सेंटर की तस्वीर पर नितिन गडकरी को टैग कर लिखा है, क्या भारतीय कस्टमर्स के पास आवाज नहीं है, क्या वो यही डिजर्व करते हैं। टू-व्हीलर्स दिहाड़ी करने वाले कई लोगों की जीवनरेखा है। क्या इस तरह उन भारतीयों को इलेक्ट्रिक व्हीकल मिलेंगे। अगर आप लोगों को भी OLA से शिकायत है तो अपनी परेशानी इन्हें टैग कर बताएं। कुणाल कामरा के ट्वीट के जवाब में OLA Cabs CEO भाविश अग्रवाल ने लिखा है, कुणाल कामरा अगर आपको इतना फर्क पड़ता है तो हमारे लिए काम करो। मैं तुम्हें इस पेड ट्वीट और तुम्हारे फेल कॉमेडी करियर से ज्यादा पैसे दूंगा। वर्ना चुपचाप बैठो और हमें असली कस्टमर्स के लिए परेशानी सुलझाने का काम करने दो। भाविश के करियर पर दिए गए बयान पर फिर कुणाल कामरा ने अपने पिछले साल के शो का वीडियो शेयर किया है, जिसमें भीड़ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया था। इसे शेयर कर उन्होंने लिखा, अपने फेल कॉमेडी करियर पर बीते साल की ये क्लिप दिखाना चाहूंगा जहां मैंने ग्रोवर के लिए शो ओपन करते हुए ऑडियंस को सरप्राइज दिया था। और कुछ घटिया, अंहकारी, चुभने वाले भाविश? OLA CEO यहां भी नहीं रुके। उन्होंने कुणाल के ट्वीट के जवाब में लिखा, चोट लगी? दर्द हुआ? आजा सर्विस सेंटर, बहुत काम है। तुम्हारे फ्लॉप शो से जितना पैसा मिलता है, उससे ज्यादा दूंगा। अपनी जनता को दिखाओ तुम उनकी कितनी परवाह करते हो। आगे कुणाल ने लिखा, इसके बदले आप उन लोगों के पूरे पैसे वापस करो, जिन्होंने बीते 4 महीने में OLA ई-बाइक खरीदी है। मुझे आपके पैसों की जरुरत नहीं है, लोग अपने काम पर नहीं पहुंच पा रहे, आपका जवाब चाहिए। जवाब में भाविश ने लिखा, हमारे पास कस्टमर्स के लिए भरपूर प्रोग्राम हैं, अगर उन्हें सर्विस डिले मिलता है। अगर आप जानकार होते, तो आपको पता होगा। पीछे मत हटो, आर्मचेयर पर बैठकर क्रिटिसाइज करने के बदले यहां आकर काम करो। आगे कुणाल ने लिखा, तो जिन लोगों ने OLA बाइक खरीदी आप उन्हें 100 प्रतिशत रिफंड नहीं दे सकते। लेकिन आप मुझे पैसे दे सकते हैं, जो आपका कस्टमर भी नहीं है। इस पर भाविश ने लिखा है, कॉमेडियन बन न सके, चौधरी बनने चले। अगली बार बेहतर रिसर्च करना। सर्विस सेंटर आकर मदद करने का ऑफर खुला रहेगा। चैलेंज लो। शायद तुम कोई असल स्किल सीख लो। पहली तिमाही में ओला को ₹347 करोड़ का घाटा:इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी का रेवेन्यू 32% बढ़ा; लिस्टिंग के बाद 45% चढ़ा शेयर भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 347 करोड़ रुपए का शुद्ध नुकसान (कॉन्सोलिडेटेड नेट लॉस) हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 267 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी का लॉस 30% बढ़ा है। पूरी खबर पढ़ें… ओला इलेक्ट्रिक बाइक ‘रोडस्टर’ ₹74,999 शुरुआती कीमत पर लॉन्च:टॉप वैरिएंट में फुल चार्ज पर 579km चलेगी, रिवोल्ट RV400 से मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक ने आज (15 अगस्त) भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर लॉन्च कर दी है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ने अपने एनुअल इवेंट ‘संकल्प 2024’ में बाइक के 3 मॉडल रोडस्टर, रोडस्टर X, रोडस्टर प्रो पेश किया। पूरी खबर पढ़िए…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles