छत्तीसगढ़ के कोरबा में रामपुर बालिका गृह में एक 16 साल की किशोरी ने बाथरुम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की सूचना बालिका गृह के प्रबंधन ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी। जहां पुलिस मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली और आगे की जांच में जुटी हुई है। नाबालिग ने यह कदम क्यों उठाया है, यह बात अब तक सामने नहीं आई है। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं इसकी सूचना जिला प्रशासन को भी दी गई है। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार कर पीएम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेजा है। एएसपी यूबीएस चौहान ने बताया कि बालिका गृह में बालिका ने टॉयलेट में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।