खरगोन में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक गेहूं से भरे ट्राले ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए। टक्कर के बाद ट्राले में आग लग गई। एंबुलेंस के देर से पहुंचने के कारण घायल करीब एक घंटे तक तड़पते रहे। ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह जल गया।