25.1 C
Bhilai
Sunday, November 10, 2024

गर्लफ्रेंड ने दूसरे प्रेमी संग मिलकर पहले को मार डाला:ऑनलाइन मंगाया बोरक्स, फिर शराब में मिलाकर दिया पीने को; दोस्त की भी मौत

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में गर्लफ्रेंड ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त को शराब में बोरक्स (सुहागा) पिलाकर मार डाला। बताया जा रहा है कि वह प्रेमी के शराब पीने की आदत से परेशान थी। इसके चलते दोनों में लगातार झगड़ा भी होता था। पुलिस ने प्रेमिका और उसके दूसरे प्रेमी को गिरफ्तार किया है। बालोदा क्षेत्र के बुडगहन निवासी रूपेश सांडे (27) और उसके दोस्त शिवा बंजारे की 26 अक्टूबर को शराब पीने से मौत हो गई थी। पुलिस को आशंका थी कि दोनों की मौत हादसा है और दो तरह की शराब पीने से हुई है। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि शराब में बोरेक्स मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने बदली जांच पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बोरेक्स की बात आने के बाद पुलिस की जांच हादसे से हत्या में बदल गई। पूछताछ में सामने आया कि रूपेश सांडे की गांव की ही रजनी शांडिल्य से दोस्ती थी। इस बीच पता चला कि रूपेश का रजनी के घर लगातार आना-जाना था। इसके बाद पुलिस ने रजनी को पूछताछ के लिए बुलाया। पहले तो वह गोलमोल जवाब देती रही, लेकिन फिर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सच बता दिया। साथ ही पुलिस पूछताछ में अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। रूपेश से परेशान हो चुकी थी रजनी रजनी ने पुलिस को बताया कि, कोविड के दौरान उसके पति की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही वह और रूपेश रिलेशनशिप में आ गए थे। रूपेश को शराब पीने की आदत थी, इसके चलते वह परेशान रहती थी। नशे की हालत में रूपेश उससे मारपीट भी किया करता था। ऐसे समय में उसकी मुलाकात धान खरीदी समिति प्रबंधक बसंत आदित्य से हुई और दोनों करीब आ गए। रूपेश को पता चला तो वह और भड़क गया। इसके बाद बसंत और रजनी ने रूपेश से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या का षड्यंत्र रचा। रजनी ने शराब में बोरेक्स मिलाकर दिया साजिश के तहत पहले बसंत ने ऑनलाइन बोरेक्स मंगाया। रजनी अच्छे से जानती थी कि रूपेश शराब के लिए कभी मना नहीं करता। इसलिए उसने बोरेक्स को शराब की बोतल में मिलाया। फिर रूपेश को कॉल कर घर बुलाया और उसे बोरेक्स मिली शराब पीने को दी। फोन कॉल ने बचाई एक की जान शराब की बोतल मिलते ही रूपेश अपने मामा सुखसागर सतनामी के पास पहुंचा। दोनों ने शिवा को भी शराब पीने के लिए इनवाइट किया। इसके बाद तीनों गांव के नगर पुल के पास पहुंचे और शराब पीने लगे। इस बीच सुखसागर सतनामी मोबाइल पर आए कॉल को अटैंड करने के लिए कुछ दूर चला गया। लौटा ताे सुखसागर ने देखा कि शिवा और रूपेश की तबीयत बिगड़ चुकी थी। इसके बाद दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। ———————— छत्तीसगढ़ में शराब से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… शराब पीने से 2 दोस्तों की मौत..महुआ-अंग्रेजी मिक्स की:जांजगीर में 3 दोस्तों ने बनाया था प्लान; कॉल आने से एक की बची जान जांजगीर-चांपा में शराब पीने के बाद दो दोस्तों की मौत हाे गई। बताया जा रहा है कि उन्होंने अंग्रेजी शराब और महुआ शराब मिलाकर पी थी। लिहाजा जहरीली शराब से दोनों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। मामला बलौदा थाना इलाके के बुडगहन का है। पढ़ें पूरी खबर… बीजापुर में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या:शराब पीने के बाद हुआ था विवाद, पुलिस ने 18 घंटे के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक युवक ने बुजुर्ग को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। हत्या के 18 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शराब पीने के बाद दोनों के बीच विवाद हुआ था। मामला बीजापुर थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles