गाले टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड 255/4:विलियमसन और लैथम की फिफ्टी, श्रीलंका 50 रन से आगे; ओ’रूर्क को 5 विकेट

0
88

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच गाले में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 4 विकेट खोकर 255 रन बना लिए। टीम से केन विलियमसन ने 55 और टॉम लैथम ने 70 रन बनाए। श्रीलंका पहली पारी में 305 रन बनाकर ही सिमट गया था। टीम से कमिंडु मेंडिस ने 114 रन बनाए। न्यूजीलैंड से पहली पारी में तेज गेंदबाज विलियम ओ’रूर्क ने 55 रन देकर 5 विकेट लिए। श्रीलंका ने 3 रन बनाने में 3 विकेट गंवाए
श्रीलंका ने दूसरे दिन 302/7 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम से रमेश मेंडिस ने 14 और प्रबाथ जयसूर्या ने 0 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। ओ’रूर्क ने 2 और एजाज पटेल ने एक विकेट लेकर श्रीलंका को ऑलआउट कर दिया। टीम अपने स्कोर में 3 रन ही जोड़ सकी। पहली पारी में न्यूजीलैंड से ओ’रूर्क के अलावा एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स ने 2 विकेट लिए। जबकि टिम साउदी को एक सफलता मिली। मिचेल सैंटनर और रचिन रवींद्र को कोई विकेट नहीं मिला। न्यूजीलैंड से सभी ने रन बनाए
न्यूजीलैंड ने पहले ही सेशन में अपनी पारी शुरू कर दी। टीम से डेवोन कॉन्वे और टॉम लैथम ने फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। कॉन्वे 17 रन बनाकर आउट हुए। यहां से लैथम ने केन विलियमसन के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की और टीम को 100 के पार पहुंचाया। लैथम 70 रन बनाकर आउट हुए। रचिन रवींद्र ने फिर विलमयमसन का साथ दिया और फिफ्टी पार्टनरशिप की, इस बार विलियमसन 55 रन बनाकर आउट हो गए। रचिन भी फिर 39 रन ही बना सके। मिचेल-ब्लंडेल नॉटआउट लौटे
196 रन के स्कोर पर 4 विकेट गिरने के बाद डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल ने टीम को संभाला। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली और दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 4 विकेट पर 255 रन तक पहुंचा दिया। मिचेल 41 और ब्लंडेल 18 रन बनाकर नॉटआउट रहे। श्रीलंका से धनंजय डी सिल्वा ने 2 विकेट लिए। जबकि रमेंश मेंडिस और प्रबाथ जयसूर्या को 1-1 सफलता मिली। तीसरे दिन का खेल शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा। पहले दिन कमिंडु मेंडिस की सेंचुरी
श्रीलंका ने गाले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम से कमिंडु मेंडिस ने 114 रन की पारी खेल दी। वहीं कुसल मेंडिस ने 50 रन बनाए। एंजलो मैथ्यूज ने 36 और दिनेश चांदीमल ने 30 रन का योगदान दिया। पढ़ें पूरी खबर… 6 दिन चलेगा मुकाबला
गाले टेस्ट 6 दिन (18 से 23 सितंबर) तक चलेगा, क्योंकि श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के कारण 21 सितंबर को रेस्ट का दिन होगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 से 30 सितंबर तक खेला जाएगा। दोनों मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने, पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दिनेश चांदीमल, एंजलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कमिंडु मेंडिस, रमेश मेंडिस, प्रबथ जयसूर्या, लहिरु कुमारा और असिथा फर्नांडो। न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (उपकप्तान), डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), विलियम ओ’ रूर्क और एजाज पटेल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here