29.5 C
Bhilai
Tuesday, December 3, 2024

गुड्डी मारुति बोलीं- दिव्या भारती की मौत महज एक हादसा:पति की कार को देखने के चक्कर में बिल्डिंग से गिरीं

दिव्या भारती 19 साल की थीं, जब बिल्डिंग से गिरने से उनकी मौत हो गई थी। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उनकी हत्या हुई थी। हालांकि हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस गुड्डी मारुति ने मर्डर वाली बात को अफवाह करार किया है। उन्होंने कहा कि दिव्या की मौत बिल्डिंग से गिरने की वजह से हुई थी। वे खिड़की से अपने पति की कार की तलाश कर रही थीं, तभी उनका पैर फिसल गया और वो गिर गईं। सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में गुड्डी ने कहा, ‘वह जुहू की एक बिल्डिंग में पांचवीं मंजिल पर रहती थीं। एक रात मैं उस बिल्डिंग के पास आइसक्रीम की एक शॉप में जा रही थी, तभी मुझे मेरा नाम चिल्लाते हुए एक आवाज सुनाई दी। मैंने ऊपर देखा तो वह दिव्या थीं। वह अपने फ्लोर की छत पर पैर लटका कर बैठी थीं। मैंने उनसे कहा कि ऐसे बैठना सेफ नहीं है और उन्हें अंदर जाना चाहिए। इस पर उन्होंने कहा था कि कुछ नहीं होगा। वह ऊंचाई से नहीं डरती थीं। मैं तो उन्हें देखकर ही डर गई थी।’ मौत से पहले उदास थीं दिव्या गुड्डी ने आगे कहा, ‘वह एक अच्छी लड़की थीं, लेकिन थोड़ी गड़बड़ भी। मुझे उनके बचपन का तो नहीं पता, लेकिन वो थोड़ी परेशान रहती थीं। वह जिंदगी ऐसे जीती थीं, जैसे आज आखिरी दिन हो। उनकी मौत 5 अप्रैल की रात को हुई थी और 4 अप्रैल को मेरा बर्थडे था। मेरे घर पर एक पार्टी थी, जिसमें दिव्या, गोविंदा, साजिद और दूसरे लोग भी शामिल हुए थे। वह पार्टी में ठीक थीं, लेकिन मुझे लगा कि वह थोड़ी उदास थीं। उन्हें आउटडोर शूट के लिए जाना था। हालांकि उन्हें जाने का बिल्कुल मन नहीं था।’ गुड्डी बोलीं- नीता ने दिव्या को गिरते हुए देखा था गुड्डी ने बताया कि दिव्या की मौत से उनका पूरा परिवार बिखर गया था। उन्होंने कहा, ‘उनकी मां का हाल बुरा था। साजिद की भी कंडीशन बहुत खराब थी। घटना के समय वह घर पर नहीं था। दरअसल, दिव्या यह देखने के लिए खिड़की से नीचे झुकी थीं कि क्या साजिद की कार आई कि नहीं, लेकिन तभी वह गिर गईं। जब यह घटना घटी तो डिजाइनर नीता लुल्ला वहां मौजूद थीं। नीता ने दिव्या को गिरते हुए देखा था।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles