विकास खंड सोनहत एवं भरतपुर विंग के गाम कोटाडोल के बीच आने वाले ग्राम कटवार में शुक्रवार को मृत बाघ मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची है। लेकिन बाघ की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस विषय में वन विभाग की टीम भी कुछ कहने को तैयार नहीं है। जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।