ग्वालियर में 14 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है, जहां माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश टी-20 मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि बांग्लादेश की कप्तानी नजमुल हुसैन शांतो करेंगे। यह स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है।