छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए 1068 सरकारी नौकरियां:पुलिस, स्वास्थ्य, PHE जैसे डिपार्टमेंट्स में होगी भर्ती; जानिए किस डिपार्टमेंट में कितनी वैकेंसी

0
79

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले बेरोजगारों को छत्तीसगढ़ सरकार बड़ा मौका दे रही है। 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती करने जा रही है। यह भर्ती पुलिस, स्वास्थ्य PHE और पंचायत विभाग के अलग-अलग पदों पर होगी। बीते 9 दिनों में प्रदेश सरकार ने 1068 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने इसे लेकर कहा है कि इन नियुक्तियों से सरकार की योजनाओं को और भी प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारा जा सकेगा। इन नौकरियों के अवसर मिलने से युवाओं के सपनों को नई उड़ान मिलेगी, युवाओं का भविष्य संवारने में हमारी सरकार काम कर रही है। व्यापम लेगा परीक्षा
इन पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही सरकारी विज्ञापन जारी किए जाएंगे। यह विज्ञापन व्यवसायिक प्रशिक्षण मंडल और जिला कलेक्टर दफ्तर से जारी होंगे। कुछ पदों पर भर्ती परीक्षा होगी। बाकी के पदों पर संबंधित विभाग जिला कलेक्टर के जरिए आवेदन मंगाएगा। व्यापमं और जिला कलेक्टर की वेबसाइट पर इन पदों के क्वालिफिकेशन और वेतन से जुड़ी बाकी जानकारी भी जल्द आ सकती है। विधानसभा में नौकरी के लिए परीक्षा 6 अक्टूबर को
छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय के तहत सहायक मार्शल पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 6 अक्टूबर 2024 को होगा। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से इस परीक्षा होगी। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक होगी। लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को 30 सितंबर 2024 को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। 22 सितंबर तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here