20.6 C
Bhilai
Tuesday, December 10, 2024

छत्तीसगढ़ के 8 अस्पतालों का आयुष्मान लाइसेंस रद्द:पैकेज में अनियमितता, रायपुर के सिटी 24 समेत कई अस्पतालों पर हुई कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में आयुष्मान योजना के पैकेज में गड़बड़ी करने वाले 8 अस्पतालों का लाइसेंस राज्य नोडल एजेंसी ने निरस्त कर दिया है। इन अस्पतालों में अब आयुष्मान के जरिए इलाज नहीं किया जाएगा। न ही अस्पताल को इस योजना जुड़ा कोई लाभ मिल पाएगा। आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के नियम खिलाफ काम करने वाले अस्पतालों पर नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है। इन 8 अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त सिटी 24 हॉस्पिटल रायपुर, जय पतई माता हॉस्पिटल पटेवा महासमुन्द, स्व. विद्याभूषण ठाकुर मेमोरियल हॉस्पिटल राजनांदगांव, साईं नमन हॉस्पिटल महासमुन्द, उम्मीद केयर हॉस्पिटल बालोद और वेगस हॉस्पिटल बिलासपुर का मिली शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए इनका पंजीयन निरस्त किया गया। इन शिकायतों पर हुई कार्रवाई अस्पतालों के खिलाफ अनावश्यक अधिक राशि वाले पैकेज ब्लॉक करने, ओपीडी के मरीजों को अनावश्यक आईपीडी में ब्लॉक करने, बिना मरीज के पैकेज ब्लॉक करने, बिना विशेषज्ञ, सुविधा के ही संबंधित पैकेज ब्लॉक करने, अनावश्यक आईसीयू के पैकेज ब्लॉक करने, अस्पताल मे गंदगी और अतिरिक्त नगद राशि लेने जैसी शिकायत मिली थी। कारण बताओ नोटिस भी हो चुका है जारी नोडल एजेंसी ने पहले इन अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, लेकिन अस्पतालों ने जो स्पष्टीकरण दिया वो संतोषजनक नहीं होने के कारण अस्पतालों पर कार्रवाई की गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles