छत्तीसगढ़-तेलंगाना के नक्सल कैडर्स के बीच अब विद्रोह शुरू हो गया है। तेलंगाना के बड़े लीडर्स ने छत्तीसगढ़ के कांकेर-राजनांदगांव बॉर्डर इलाके में सक्रिय ACM कैडर के एक नक्सली की हत्या कर दी है। पुलिस अफसरों का कहना है कि, इस साल नक्सलियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इसलिए तेलंगाना के बड़े कैडर्स को छत्तीसगढ़ के नक्सलियों पर शक है। बस्तर के IG सुंदरराज पी ने कहा कि, तेलगु कैडर के नक्सली लीडर विजय रेड्डी और उनके साथियों ने राजनांदगांव-कांकेर बार्डर डिवीजन कमेटी के ACM विज्जा (निवासी दक्षिण बस्तर) को मार डाला है। उन्होंने गद्दार करार देकर उसकी हत्या की है। ऐसे में नक्सल संगठन में माओवादियों के बीच अब फूट पड़ने लगी है। लीडर्स को हुआ नुकसान, इसलिए बौखलाहट पुलिस का कहना है कि, साल 2024 में तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र और अन्य राज्य के सीनियर कैडर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। माओवादी संगठन के शीर्ष नेतृत्व में खलबली मच गई है। जिससे छत्तीसगढ़ के बाहर के माओवादी कैडर्स स्थानीय माओवादी कैडर्स के ऊपर संदेह करने लग गए हैं। उन्हें कई प्रकार से प्रताड़ित किया जा रहा है। जिससे माओवादी संगठन में विद्रोह की स्थिति निर्मित हो रही है। मुठभेड़ में मारे गए हैं बड़े नक्सली लीडर पिछले 8 महीनों में बस्तर संभाग के अलग-अलग जिले में सुरक्षा बलों ने तेलंगाना राज्य के निवासी माओवादी कैडर DKSZC सदस्य जोगन्ना, DKSZC सदस्य रणधीर, TSC सदस्य, CRC कमांडर सागर, DVCM विनय उर्फ रवि जैसे शीर्ष माओवादी कैडर्स को मार गिराया है। महाराष्ट्र राज्य निवासी माओवादी कैडर ACM संगीता उर्फ सन्नी और ओडिशा निवासी PPCM लक्ष्मी का भी शव मुठभेड़ के बाद बरामद किया गया। इस प्रकार बड़ी संख्या में दूसरे राज्य के नक्सली छत्तीसगढ़ में मारे गए हैं। इतनों को मारा