28.5 C
Bhilai
Saturday, February 15, 2025

छत्तीसगढ़-तेलंगाना पुलिस-नक्सली मुठभेड़ का LIVE VIDEO:​​​​जवानों ने नक्सलियों पर दागे BGL, कांकेर में शहीद के अंतिम संस्कार में रो पड़ा पूरा गांव

छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। फायरिंग में 2 जवान घायल हो गए हैं। हालांकि इनको मामूली चोट आई है। मुठभेड़ के बीच नक्सलियों पर BGL से अटैक करते जवानों का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जवान फायर करते दिख रहे हैं। मामला पामेड़ थाना क्षेत्र का है। दरअसल, ये मुठभेड़ गुरुवार की देर रात सुकमा-बीजापुर जिले के बॉर्डर झिडपल्ली-2 में हुई है। बताया जा रहा है कि हाल में खुले कैंप के आउटर में जवान ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर हैवी फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग निकले। वहीं कांकेर के शहीद जवान के अंतिम संस्कार में परिवार रो पड़ा, अंतिम यात्रा में पूरा गांव शामिल हुआ। कांकेर में अंतिम संस्कार में रो पड़ा पूरा गांव वहीं 4 दिसंबर को नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक DRG जवान शहीद हो गया। बस्तर आईजी सुंदरराज पी की मौजूदगी में श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद पार्थिव शरीर को गृह ग्राम कांकेर के मर्रामपानी के आश्रित ग्राम बावालाड़ी पहुंचा। जहां बेटियों ने अर्थी को कंधा दिया। अंतिम संस्कार में पूरा गांव रो पड़ा। परिजन भी बिलखते रहे। नक्सलियों के एंबुश में फंस गई थी BSF-DRG की टीम सोनपुर और कोहकामेटा बॉर्डर के पास जंगल में BSF और DRG की टीम नक्सलियों के एंबुश में फंस गई थी। बुधवार दोपहर 1 बजे से दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हुई। मुठभेड़ के दौरान नारायणपुर में हेड कॉन्स्टेबल बीरेंद्र कुमार सोरी (36) को गोली लगी, जिससे उनकी मौके पर शहादत हो गई। नक्सली शहीद जवान का हथियार लूटकर ले गए थे। जंगल में बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी अबूझमाड़ में नक्सली PLGA (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) की वर्षगांठ मना रहे थे। सोनपुर कोहकामेटा थाना क्षेत्र के परादी और गारपा के जंगलों में बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए निकाला गया था। कांकेर के रहने वाले थे बीरेंद्र बीरेंद्र कुमार सोरी 2010 में नारायणपुर जिला बल में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। 2018 में नक्सल ऑपरेशन में वीरतापूर्ण कार्य के लिए उन्हें हेड कॉन्स्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया था। वे कांकेर के नरहरपुर के रहने वाले थे। पढ़ाई कर रहीं बेटियां अब दादा और चाचाओं के भरोसे जवान की तीन बेटियां निकिता, आराधना और झरना शोरी पिता के पार्थिव शरीर आते ही बिलख पड़ीं। तीनों पिता के जाने के बाद अब अपने दादा और चाचाओं के भरोसे रह गई हैं। ग्रामीणों के अनुसार दादा नारायण शोरी जनपद में बाबू, छोटे चाचा अजय शोरी नगर पंचायत में बाबू और मंझले चाचा हरिचन्द शोरी शिक्षा कर्मी हैं। शहीद की पत्नी शीतल शोरी और मां बिन्दाबाई का रो-रोकर बुरा हाल था। इलाके में बंद रखी गई दुकानें गांव में अंतिम यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने फूल बरसाकर शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी। शहीद जवान के सामने बाइक रैली निकाली गई साथ ही क्षेत्र के दुकानदार भी अपनी दुकानें बंद रख अंतिम यात्रा में शामिल हुए। नक्सलियों ने अगवा कर 2 पूर्व सरपंचों को मारा इधर, बीजापुर जिले में नक्सलियों ने 2 पूर्व सरपंचों की हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया। इनपर मुखबिरी का आरोप लगाया और बुधवार देर रात हत्या कर दी गई। एक को मुर्गा बाजार से उठाया था, जबकि दूसरे का अंतिम संस्कार के बाद घर लौटते वक्त पत्नी के सामने से ही अपहरण किया गया। 3 दिन पहले 7 नक्सलियों को किया था ढेर 3 दिन पहले भी छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर ग्रेहाउंड्स फोर्स ने महिला नक्सली समेत 7 नक्सलियों को मार गिराया था। जवानों ने मौके से एक-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए हैं। मामला तेलंगाना के मुलुगु जिले के ईटूनगरम थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे, लेकिन जवानों ने मुठभेड़ में उन्हें ढेर कर दिया। इसी हफ्ते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बस्तर दौरे पर आने वाले हैं। मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है। इनमें तेलंगाना स्टेट कमेटी मेंबर, डिविजनल कमेटी मेंबर, एरिया कमेटी मेंबर और पार्टी के 2 सदस्य शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। प्रदेश में इस साल 207 से अधिक नक्सली मारे गए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री शाह के दौरे के पहले नक्सल ऑपरेशन तेज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिसंबर के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। बस्तर में ओलिंपिक खेल कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल होंगे। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों से अमित शाह नक्सलवाद खात्मे की रणनीति को लेकर मीटिंग करेंगे। उससे पहले जवानों ने नक्सल ऑपरेशन तेज कर दी है। ………………….. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें 1. नक्सलियों ने की 2 पूर्व सरपंचों की हत्या:एक को मुर्गा बाजार और दूसरे को अंतिम संस्कार कार्यक्रम के बाद उठाया था, भाजपाइयों को मौत की सजा देने का फरमान छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने 2 पूर्व सरपंचों की हत्या कर दी है। इनपर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया और देर रात इनकी जान ले ली। बताया जा रहा है कि एक को मुर्गा बाजार से उठाया था, जबकि दूसरे का अंतिम संस्कार के बाद घर लौटते वक्त पत्नी के सामने से ही अपहरण किया था। हत्या के बाद दोनों के शवों को फेंक दिया है। ये दोनों मामला भैरमगढ़ और नैमेड थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर 2. अमित शाह के दौरे से पहले 7 नक्सली ढेर: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर TSCM, DVCM और ACM मेंबर मारे गए, AK-47 समेत अन्य हथियार बरामद छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर ग्रेहाउंड्स फोर्स ने महिला नक्सली समेत 7 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों ने मौके से एक-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि सुबह से दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही थी। मामला तेलंगाना के मुलुगु जिले के ईटूनगरम थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles