छत्तीसगढ़ में एक परिवार के 4 लोगों की हत्या:टोनही के शक में एक साल के बच्चे, 2 बहन और भाई को काट डाला

0
95

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई। 2 बहन, 1 भाई और एक साल के बच्चे की हत्या की गई है। गुरुवार को सभी की लाश एक घर में मिली। वारदात कसडोल थाना इलाके की है। जानकारी के मुताबिक, छरछेद गांव के एक घर में 4 लोगों की खून से लथपथ लाश मिली है। आशंका जताई जा रही है कि, आरोपियों ने टोनही के शक में मर्डर किया है। फिलहाल पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। मृतकों के नाम आरोपी भी एक ही परिवार के बलौदाबाजार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि, पकड़े गए 3 आरोपी दूसरे मोहल्ले के हैं और तीनों एक ही परिवार के हैं। आरोपियों के साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। स्थिति को काबू करने के लिए गांव में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here