27.1 C
Bhilai
Monday, October 14, 2024

छत्तीसगढ़ में गैर-हिंदू की गरबा क्लास कराई बंद:थाने पहुंचे बजरंग दल और VHP कार्यकर्ता, कहा- लव जिहाद और अश्लीलता बढ़ने की आशंका

विश्व हिंदू परिषद ने रायपुर में गैर हिंदू युवक के गरबा वर्कशॉप को शुरू होने से पहले की बंद करवा दिया है। कटोरा तालाब में 9 सिंतबर से 12 सितंबर तक एक गरबा वर्कशॉप का आयोजन किया जाना था। इस बात की जानकारी VHP और बजरंग दल लोगों को मिली, जिसे लेकर आपत्ति जताते हुए वर्कशॉप को रुकवा दिया है। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सिविल लाइन थाने में शनिवार को इसकी शिकायत की और कार्यक्रम को रद्द कराने की बात कही। VHP के जिला मंत्री बंटी कटरे ने बताया कि कटोरा तालाब शिव मंदिर की पास गरबा वर्कशॉप अभ्यास 9 सितंबर से आयोजित होना था। लव जिहाद की संभावना इसलिए विरोध VHP के जिला मंत्री बंटी कटरे कहा कि गरबे में हिन्दू माता-बहनें आती हैं। ऐसे लोगों के वर्कशॉप में बॉलीवुड के अश्लील गानों पर गरबा किया जाता है और इसमें अश्लीलता को बढ़ावा दिया जाता है। इसमें लव जिहाद जैसी घटनाएं घटित होने की संभावनाएं होती है। नवरात्रि के पवित्र त्योहार का यह अपमान है और ऐसे आयोजन केवल हिन्दू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए आयोजित किया जाते हैं। इसका हम हिन्दू विरोध करते हैं। गरबा आयोजन में भी रहेगी नजर विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मंत्री घनश्याम चौधरी ने कहा कि नवरात्रि पर होने वाले गरबा महोत्सव पर बजरंग दल और VHP की नजर रहेगी। नवरात्रि माता की आराधना का पर्व है। गरबा में किसी भी प्रकार की अश्लीलता और फूहड़ता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। FIR दर्ज करवाएंगे वहीं आयोजकों से भी हमारी अपील है कि गरबा को व्यापारी मंच ना बनाए इसे ना बनाए इसे धार्मिक कार्यक्रम ही रहने दे। अगर कोई समिति इन चीजों का पालन नहीं करेगी तो उस समिति के खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के तहत FIR दर्ज करवाई जाएगी। इससे जुड़ी और खबर रायपुर के ‘ललित महल’ की हाई-प्रोफाइल पार्टी में हंगामा, VIDEO:BJYM कार्यकर्ता होटल में घुसे, किया हनुमान चालीसा पाठ; बोले-अश्लीलता फैला रहे ये लोग रायपुर के ललित महल में रविवार रात हाई प्रोफाइल पार्टी में हंगामा हो गया। डीजे की धुन पर जमकर डांस हो रहा था। इसी दौरान भाजयुमो और बजरंग दल के 100 से ज्यादा कार्यकर्ता अंदर घुस गए। उन्होंने पार्टी बंद करा दी और भजन शुरू कर दिया। दरअसल, होटल में चल रही पार्टी में शहर के कई कारोबारियों के लड़के-लड़कियां और कॉलेज स्टूडेंट्स पहुंचे थे। तभी 10-15 कार में सवार होकर प्रदर्शनकारी पहुंच गए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है पार्टी में नाबालिगों को शराब परोसी जा रही थी। पढ़ें पूरी खबर..

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles