छत्तीसगढ़ में डूबते सूर्य को अर्घ्य दे रहीं महिलाएं:महादेव घाट में हजारों श्रद्धालु, बिलासपुर-भिलाई समेत कई जिलों में सूर्य की उपासना

0
56

4 दिनों तक चलने वाले छठ के तीसरे दिन आज व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य दे रहीं हैं। छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, राजनांदगांव समेत कई जिलों में व्रती छठ घाटों पर सूर्य की उपासना कर रही हैं। वहीं शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य की पूजा और प्रसाद खाकर छठ व्रती 36 घंटे का उपवास पूरा करेंगी। सूर्योपासना के दूसरे दिन बुधवार को छठ व्रतियों के घरों में खरना का आयोजन किया गया। व्रतियों ने मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी जलाकर गुड़ की खीर और रोटी बनाई। शाम होते ही रोटी पर घी लगाकर छठ मैया को खीर का भोग लगाया गया। फिर रोटी-खीर को प्रसाद के रूप में लोगों में बांटा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here