25.5 C
Bhilai
Saturday, February 15, 2025

छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी डिरेल…आज भी रूट क्लियर नहीं:बिलासपुर-शहडोल मेमू रद्द, 4 एक्सप्रेस ट्रेनों के चलने पर संशय; MP-UP जाने वाले यात्री परेशान

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में खोंगसरा-भनवारटंक स्टेशन के बीच मंगलवार को कोयला लदी मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन समेत 23 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। आज (बुधवार) सुबह तक लाइन चालू नहीं हो पाई है। जिसके कारण रेलवे ने बिलासपुर-शहडोल मेमू को कैंसिल किया है। दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों के चलने पर संशय बना हुआ है। वहीं, 9 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही हैं। अगर, दोपहर-शाम तक इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हुआ, तो यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इससे पहले, मंगलवार को बिलासपुर से छूटने वाली अधिकांश ट्रेनों को रद्द कर दिया था। रेलवे की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करने से MP-UP जाने वाली यात्री परेशान हैं। ट्रेन कैंसिल होने की जानकारी देने के बाद रेल प्रशासन ने बिलासपुर के यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की थी। विशेषकर दुर्ग से छूटने वाली गाड़ियों के लिए उन्हें पहुंचना था। लेकिन, रेलवे ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और यात्रा रद्द करनी पड़ी। यात्री अपने खर्च पर दुर्ग पहुंच भी जाते, लेकिन यहां से कोई ट्रेन नहीं थी। ट्रेनें कैंसिल होने से बिलासपुर या उसलापुर स्टेशन से यात्रा करने यात्रियों को ज्यादा परेशानी हुई। अमरकंटक एक्सप्रेस और सारनाथ एक्सप्रेस में बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं। जिन यात्रियों का रिजर्वेशन था, वो पूरी तैयारी के साथ सफर शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन, हादसे की वजह से अचानक उन्हें यात्रा कैंसिल करनी पड़ी। आज भी हो सकती है यात्रियों को परेशानी बुधवार को भी यही स्थिति होने वाली है। दरअसल घटना स्थल पर रेलवे का पूरा अमला जुटा हुआ है, लेकिन दुर्घटना बड़ी होने और ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण बुधवार रात तक भी लाइन सामान्य होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। हालांकि, अफसरों ने इसकी अधिकारिक जानकारी नहीं दी है। यह भी नहीं बताया गया है कि, लाइन कब तक चालू हो सकेगा। आज यह ट्रेनें रहेंगी रद्द डेस्टिनेशन से पहले समाप्त होंगी ये गाड़ी इन गाड़ियों के चलने पर संशय डायवर्टेड रूट से चलने वाली गाड़ियां …………………………… इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल: इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। मालगाड़ी बिलासपुर की ओर जा रही थी, तभी भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास हादसा हो गया। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles