25.5 C
Bhilai
Saturday, February 15, 2025

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत:सूरजपुर में स्कॉर्पियो पलटने से 3 की गई जान; विश्रामपुर-प्रतापपुर में दो ने तोड़ा दम

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में 3 अलग-अलग सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह चंद्रपुर के पास नेशनल हाइवे-43 पर स्कॉर्पियो का टायर फट गया। गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। इसमें 2 महिला और एक पुरुष की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पांचों लोग शादी में शामिल होने मनेंद्रगढ़ गए थे। वहां से अंबिकापुर लौट रहे थे। इसी दौरान सुबह-सुबह हादसे का शिकार हो गए। घायलों को तत्काल राहगीर और स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं विश्रामपुर और प्रतापपुर में एक-एक मौत हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा स्कार्पियो वाहन पलटने से आनंद चौधरी (28) निवासी झारसुगुड़ा ओडिशा, रीता चौधरी (46) दर्रीपारा, अंबिकापुर और पुष्पा माझी (40) निवासी एनटीपीसी कोरबा की मौत हो गई। दुर्घटना में अजय नाथ चौधरी (38) और अनिकेत चौधरी (10) को चोट आई है। पिता-पुत्र को जिला अस्पताल सूरजपुर से अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। वाहन में सवार दो अन्य महिलाएं सुरक्षित हैं। वहीं कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के शिकार हुए स्कॉर्पियो सवार मनेंद्रगढ़ में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। सभी एयरबैग खुल गए, फिर भी नहीं बची जान
पुलिस ने बताया कि सुबह-सुबह कोहरा और टायर फटने से गाड़ी पलटी है। हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी चकनाचूर हो गई है। सभी एयरबैग खुल गए हैं। इसके बाद भी 3 लोगों की जान नहीं बची। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। 2 अलग-अलग हादसे में 2 लोगों की मौत वहीं विश्रामपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचल दिया, जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं प्रतापपुर में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। चंद्रभान भस्कर पटेल प्रतापपुर के स्वास्थ्य केंद्र रामकोला में पदस्थ थे। रात में प्रदर्शन के बाद फिर सड़क पर उतरे परिजन हादसे के बाद स्थानीयों लोगों में आक्रोश का माहौल है। रात में मृतकों के परिजनों ने विश्रामपुर चौक पर करीब 2 घंटे प्रदर्शन किया। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की। इसके बाद दिन में भी परिजन सड़क पर उतरे और हंगामा किया। 2 दिन पहले 4 दोस्तों की मौत. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में कार और पिकअप के बीच भीषण भिड़ंत में 4 दोस्तों की मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल है, जिसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, सभी एयरबैग खुलने के बाद भी जान नहीं बच पाई। वहीं पिकअप के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर… …………………… छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे से संबंधित और भी खबर ट्रक-कार की टक्कर…4 दोस्तों की मौत: कटर से काटकर निकाले गए शव; रायपुर से मैनपाट जा रहे थे, कुछ घंटे पहले रील भी बनाई छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने NH-130 पर कार सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में 4 दोस्तों की मौत हो गई। इनमें से एक रायपुर में जिम संचालक भी था। वहीं एक युवक गंभीर हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती है। मामला उदयपुर थाना क्षेत्र के गुमगा का है। पढें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles