28.5 C
Bhilai
Saturday, February 15, 2025

छत्तीसगढ़ में 300 करोड़ से बनेगी फिल्म सिटी:54 एकड़ के कैंपस में एयरपोर्ट, रेलवे-स्टेशन, वॉटरफॉल और स्नोफॉल जैसी लोकेशन; लोग बना सकेंगे रील्स

मुंबई, नोएडा, हैदराबाद फिल्म सिटी के तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में भी फिल्म सिटी बनेगी। रायपुर के माना इलाके में फिल्म सिटी का निर्माण होगा। इसमें एयरपोर्ट, रेलवे-स्टेशन, वॉटरफॉल और स्नोफॉल जैसे 50 से ज्यादा लोकेशन होंगे। यहां आने वाले लोग भी वीडियो और रील्स बना सकेंगे। फिल्म सिटी को शासन ने चित्रोत्पला फिल्म सिटी नाम दिया है। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अधिकारियों ने दैनिक भास्कर को बताया, कि फिल्म सिटी 54 एकड़ में बनेगी। इसके साथ ही कन्वेक्शन सेंटर भी 4 एकड़ में बनेगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए 147.66 करोड़ रुपए फंड दिया है। बाकी फंड राज्य सरकार और पीपीपी मॉडल से जनरेट कर खर्च किया जाएगा। मंडल के अधिकारियों के मुताबिक, चित्रोत्पला फिल्म सिटी बनने और रनिंग करने में 300 करोड़ रुपए खर्च होंगे। डेढ़ महीने के बाद होगा टेंडर चित्रोत्पला फिल्म सिटी निर्माण का फंड मिलते ही प्रपोजल को ग्राउंड पर लाने की तैयारी शुरू हो गई है। फंड के हिसाब से प्रपोजल तैयार किया जा रहा है। प्रपोजल पूरा होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की स्वीकृति ली जाएगी। इसके बाद उसका टेंडर जारी किया जाएगा। इसके निर्माण का टेंडर ‘ए क्लास’ ठेकेदार को दिया जाएगा। प्रपोजल बनने और उसकी कागजी कार्रवाई होने में डेढ़ महीने का समय लगने की बात मंडल के अधिकारियों ने बताई है। दर्शकों के लिए एक्सपीरियंस सेंटर फिल्म सिटी निर्माण में मेकर्स के साथ-साथ दर्शकों की सहूलियत का भी ध्यान रखा जा रहा है। परिसर में दर्शकों के लिए एक्सपीरियंस सेंटर का निर्माण किया जाएगा। दर्शक फिल्म मेकिंग, एडिटिंग और शूटिंग देख सकेंगे। इसके साथ ही अपना कंटेंट भी शूट कर सकेंगे। दर्शकों को रील और वीडियो बनाने में परेशानी ना हो, इसलिए वीडियो सेंटर का निर्माण भी किया जाएगा। फिल्म की बेसिक स्ट्रक्चर में कॉस्ट्यूम डिजाइन, मेकअप, सेट-निर्माण, साज-सज्जा, कैमरा, फिल्म निर्माण उपकरण, ऑडियो प्रोडक्शन, डिजिटल पोस्ट प्रोडक्शन और फिल्म प्रोसेसिंग की व्यवस्था करने की तैयारी है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री को भेजा गया था प्रपोजल छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की पीआरओ अनुराधा दुबे ने दैनिक भास्कर को बताया, कि छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की मुलाकात हुई थी। 15 अक्टूबर को नई दिल्ली में मुलाकात कर छत्तीसगढ़ की पर्यटन गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई थी। केंद्रीय पर्यटन मंत्री के पास रखे गए थे कई प्रस्ताव मुलाकात में मंडल के प्रबंध संचालक ने रायपुर में फिल्म सिटी, कन्वेंशन सेंटर, वेलनेस रिसॉर्ट और नेचर सिटी के लिए लगभग 300 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पेश किए थे। प्रस्ताव पर चर्चा के बाद फिल्म सिटी और कन्वेंशन सेंटर निर्माण के लिए केंद्र सरकार से 147.66 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। फिल्म सिटी बनने के बाद बढ़ेगा पर्यटन और रोजगार मंडल के अधिकारियों का अनुमान है कि, जब बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस प्रदेश में आएंगे तो स्थानीय कलाकारों को भी मौका मिल सकता है। साथ ही यहां रोजगार भी बढ़ेगा। फिल्म सिटी बनने के बाद पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा। लंबे समय से मांग कर रहे थे, अब पूरी हुई चित्रोत्पला फिल्म सिटी निर्माण की कागजी कार्रवाई पूरी होने और फंड जारी होने पर छॉलीवुड फिल्म मेकर्स ने खुशी जाहिर की है। दैनिक भास्कर से चर्चा के दौरान फिल्म मेकर्स सतीश जैन ने कहा- हम लंबे समय से मांग कर रहे थे। अब मांग पूरी हो रही है। फिल्म की शूटिंग लोकेशन को लेकर कई दिक्कतें होती थी, इन समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। सरकार और छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक कर हमने अपनी मांग बताई थी। ये सब बनने के बाद शूटिंग के लिए दूसरे राज्यों में जाना नहीं पड़ेगा। इसका फायदा मेकर्स के साथ स्थानीय लोगों को भी होगा। फिल्म उद्योग और सरकार दोनों को होगा फायदा छत्तीसगढ़ फिल्म एक्टर पूरन किरी ने दैनिक भास्कर से चर्चा के दौरान कहा, कि माना इलाके में फिल्म सिटी बनने से छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग को फायदा होगा, सरकार की आय भी बढ़ेगी। फिल्म मेकर्स को एक ही परिसर में अलग-अलग लोकेशन शूट करने के लिए मिलेगा, तो उनका समय और पैसा दोनों बचेगा। …………………….. छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें बनेगी फिल्म सिटी:बॉलीवुड फिल्मों की होगी शूटिंग, केंद्र से मिले 147 करोड़; तिहलन फसलों के लिए 1500 रुपए/क्विंटल का अनुदान गुरुवार को छत्तीसगढ़ के लिए दो अहम फैसले सरकार ने लिए हैं। इनमें पहला फैसला छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर है। लंबे वक्त से छत्तीसगढ़ राज्य को फिल्म सिटी बनाने के लिए फंड का इंतजार था। केंद्र सरकार ने पर्यटन विकास के लिए 147.66 करोड रुपए की स्वीकृति दी है। पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles